उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जनपद के भुता थाना क्षेत्र के गांव खजुरिया संपत में शनिवार को महंत योगी सरोज नाथ ने बदायूं जिले की मुस्लिम युवती फारिया बी की हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी कराई। फारिया ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम दुर्गा रख लिया। उसका कहना है कि उसने हिंदू धर्म अपनाकर अपनी मर्जी से दिनेश को जीवन साथी चुना है। वह प्रेमी से शादी करने बेहद खुश है।
बचपन से हिंदू धर्म में थी आस्था
बदायूं निवासी फारिया ने बताया कि बचपन से ही उसकी हिंदू धर्म में आस्था रही है। तीन तलाक व हलाला जैसी कुप्रथाओं ने उसके अंदर डर पैदा कर दिया था। इसलिए उसने धर्म बदलने का निर्णय लिया। बदायूं के दिनेश के साथ उसने पढ़ाई भी की थी। इस दौरान दोनों दोस्त बने। पिछले पांच वर्षों से दोस्ती प्यार में बदल गई।
दोनों पहले ही कर चुके हैं कोर्ट मैरिज
वहीं, जब इसका पता फारिया के माता-पिता को हुआ तो उन्होंने पाबंदी लगा दी। उधर, फारिया को डर था कि घरवाले उसकी शादी कहीं दूसरी जगह न कर दें। ऐसे में उसने एक महीने पहले घर छोड़ दिया और अपने प्रेमी के पास पहुंच गई। इसके बाद वाराणसी जाकर दोनों ने एक मंदिर में शादी रचा ली। इसके बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर ली।
फारिया के प्रेमी दिनेश ने बताया कि उसके परिजन शादी के खिलाफ नहीं हैं। शनिवार को योगी सरोज नाथ के नेतृत्व में ग्राम खजुरिया संपत में भगवान शिव के मंदिर के सामने हवन करके अग्नि को साक्षी मानते हुए फारिया ने हिंदू धर्म अपनाकर अपना नाम दुर्गा देवी रख लिया। प्रेमी दिनेश के साथ शादी कर ली।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)