बरेली: नदीम ने रेप कर बनाया वीडियो, फिर दोस्तों से कराया गैंगरेप, विरोध करने पर बोला- शिकायत की तो वेश्या बनाकर कोठे पर बिठा दूंगा

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जनपद में एक युवती से दरिंदगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां हकीम से दवा दिलाने के बहाने मुस्लिम युवक नदीम (Muslim Youth Nadeem) ने युवती को पानी में नशा देकर बेहोश कर दिया और फिर उसके साथ बलात्कार किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर दोस्त के साथ मिलकर गैंगरेप भी किया। युवती ने जब इसका विरोध किया तो उसे कोठे पर बिठा देने की धमकी दी गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला शहर के इज्जतनगर इलाके का है। पीड़ित युवती ने बताया कि उसके पिता 5 साल से फालिज की बीमारी से परेशान हैं। गांव के ही नदीम नाम के युवक ने उसे बताया कि पीलीभीत में एक हकीम दवाई देता है। नदीम की बात का विश्वास कर वह उसके साथ बाइक से चली गई।

Also Read: हिंदू नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया साहिल, बरेली पुलिस ने शुरू की तलाश, जिले में 1 साल में 50 से ज्यादा लड़कियां बनीं लव जिहाद का शिकार

विलय धाम के पास नदीम ने युवती को ठंडा पानी पीने को दिया। पानी पीने के बाद युवती के सिर में दर्द होने लगा। 10 मिनट बाद उसने किसी को फोन किया। इसके बाद इसरार नाम का व्यक्ति उसके लिए गोली लेकर आया। गोली खाने के बाद वह बेहोश हो गई।

आरोप है कि नदीम ने विलय धाम के पास एक घर में ले जाकर उसके साथ रेप किया। उसका वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। एक साल से वीडियो की धमकी देकर उसके साथ रेप करता रहा। 22 जुलाई को रात को 11 बजे नदीम युवती के घर आया। जबरन उसे खेत में ले जाकर उसके साथ रेप किया।

Also Read: नोएडा में लव जिहाद: खुद को पिंटू पंडित बताकर हिंदू छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था चांद, आरोपी के ऑटो से स्कूल जाती थी पीड़िता

युवती ने बताया कि नदीम के साथ उसका एक दोस्त भी था। उसने कहा कि अगर शिकायत की तो तुझे वेश्या बना देंगे। जान से मारने की धमकी दी। इस पर उसने मामले की शिकायत पुलिस से की। थाना इज्जतनगर में नदीम इसरार व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )