विधायक परिवार की पीड़ा, वो तो भाई बन कर घर में आया था, लेकिन ज़िंदगी भर का ज़ख़्म दे गया

उत्तर प्रदेश के बरेली बिथरी चौनपुर से विधायक राजेश मिश्र (Rajesh Mishra) उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा (Sakshi Mishra) और उनके कथित पति अजितेश (Ajitesh) के बारे में दनादन खुलासे सामने आ रहे हैं.  अब कुछ तस्वीरें और ख़बरें सामने आ रहीं हैं जिनसे पता चलता है कि अजितेश का बीजेपी विधायक के घर से करीबी रिश्ता था. वह साक्षी के बड़े भाई विक्की भरतौल का बहुत ही खास दोस्त था. उनके साथ उठता-बैठता और खाना खाता था.


अजितेश और साक्षी का भाई विकी

फेसबुक पर अपलोड की गई तस्वीरों में उनकी गाड़ी स्कोर्पियों के पिछले शीशे पर भी यो यो अभि सिंह ही लिखा हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे और मीडिया में आए कुछ वीडियो में अजितेश यानी अभि सिंह नायक उर्फ यो यो अभि सिंह (Yo Yo Abhi Singh) के पड़ोसियों का कहना है कि अजितेश ने आस-पास के लोगों को अपनी जाति ठाकुर बताई हुई थी. पड़ोसियों का यह भी कहना है कि अजितेश का विधायक राजेश मिश्रा के घर आना-जाना था और वो उनके बेटे हिमांशु मिश्रा का दोस्त था. पड़ोसियों के मुताबिक़ अजितेश का कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध हैं.गुंडा और लफंगा प्रवत्ति का आदमी है.अजितेश के फेसबुक अकाउंट में भाजपा विधायक और उनकी पत्नी साक्षी के पिता राजेश मिश्रा के साथ उनकी कई तस्वीरें हैं. इसके अलावा कई तस्वीरों में अजितेश साक्षी के भाई हिमांशु मिश्रा विकी मिश्रा के साथ भी नजर आ रहे हैं. जिससे यह समझ आता है कि अजितेश के बीजेपी विधायक के परिवार के साथ करीबी रिश्ते थे.


भाई बनकर आया था घर

अजितेश ने विकी के माध्यम से बीजेपी विधायक के घर में एंट्री पायी थी, और उससे विधायक के करीबी होने के नाते खूब अपना बिजनेस बढ़ाया और इलाके के लोगों मे अपनी हनक भी बनाई. चूंकि अजितेश साक्षी के बड़े भाई का दोस्त था इसलिए वह उसे भईया कहकर बुलाती थी. यह कहानी वहां से शुरू होती है जब जयपुर के एक कॉलेज से मॉस कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर रही साक्षी कुछ महीने पहले घर आई थीं. बाद में उसे वापस कॉलेज छोड़ने के लिए भाई विक्की भरतौल जयपुर गया था. साथ में विक्की ने अजितेश को भी ले लिया था. रास्ते में अजितेश और साक्षी की बातचीत शुरू हुई. इसके बाद दोनों एक दूसरे को फोन करने लगे, और धीरे-धीरे अजितेश साक्षी का भाई से बॉयफ्रेंड बन गया.


कौन है अजितेश

वीर सावरकर नगर निवासी अजितेश कुमार असली नाम ‘अभि सिंह नायक’ है, जो ‘यो यो अभि सिंह’ के नाम से भी जाने जाते हैं. उनके दोस्त उन्हें यो यो अभि सिंह के नाम से ही बुलाते हैं. यहां तक कि फेसबुक पर बनाए गए अकाउंट में भी अजितेश ने अपना नाम अभि सिंह नायक ही लिखा हुआ है. अभी के पिता हरीश नायक बैंक में मैनेजर हैं. बड़े भाई अभिषेक का पीलीभीत बाईपास पर टाइल्स का शोरूम है. अजितेश ने ग्रेजुएशन किया है और भाई के साथ शोरूम पर ही बैठता है.


कौन कौन है अजितेश के परिवार में

अजितेश के परिवार की, उनके परिवार में उनके पिता हरीश नायक, बड़े भाई अभिषेक, भाभी गुंजन, बहन अंशिका (विवाहित) और छोटी बहन अवंतिका हैं. अजितेश की मां का देहांत हो चुका है. अजितेश ने अपनी पहली शादी टूटने के पीछे भी मां के देहांत को ही वजह बताया है. अजितेश के पिता हरीश नायक बंजारा कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष हैं और इलाके में उनकी पहचान एक समाजसेवी के तौर पर है.


 उतà¥à¤¤à¤° पà¥à¤°à¤¦à¥‡à¤¶ के बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिशà¥à¤°à¤¾ की बेटी साकà¥à¤·à¥€ मिशà¥à¤°à¤¾ से शादी करने वाले अजितेश कà¥à¤®à¤¾à¤° की कà¥à¤› फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.

उनके कुछ पड़ोसियों का यह भी कहना है कि हरीश नायक विधायक का चुनाव लड़ना चाहते हैं. अजितेश का यूपी के बरेली में ही ‘श्री शक्तिबोध एंड होम डेकोर’ नाम से बिजनेस है. इसके अलावा वो अपने बड़े भाई के साथ पटाखों का भी बिजनेस कर चुके हैं.

 फोटो में साकà¥à¤·à¥€ का पति अजितेश कà¥à¤®à¤¾à¤° अपने को यो यो...अभी सिंह बता रहे हैं. वहीं, फेसबà¥à¤• à¤à¤•à¤¾à¤‰à¤‚ट में उनà¥â€à¤¹à¥‹à¤‚ने अपने नाम के आगे अभी सिंह लिखकर पà¥à¤°à¥‹à¤«à¤¾à¤‡à¤² बनाई थी, जिसे अब बंद कर दिया है.

अजितेश पर हो गया था शक

बताते है कि साक्षी व अजितेश के हाव-भाव से परिवार के लोगों का शक हो गया था. एक चैनल को दिए साक्षात्कार में भी साक्षी ने यह बात कही कि शक में पापा अक्सर मम्मी से कहते थे कि वह किसी के साथ चली जाएगी. यही वजह थी कि पेपर खत्म होने के बाद एक महीने पहले साक्षी घर आई थी. इसके बाद अजितेश के वहां आने पर एतराज जताया जाने लगा. तीन जुलाई की शाम वह बिना कुछ बताए अजितेश की कार में बैठकर चली गईं और वापस नहीं आईं तो परिवार वालों को शक हुआ. इसके बाद से ही सारा विवाद शुरू हुआ.


 यही नहीं अजितेश ने अपनी गाड़ी पर भी यो यो अभी सिंह लिखकर फोटो अपने फेसबà¥à¤• à¤à¤•à¤¾à¤‰à¤‚ट पर पोसà¥à¤Ÿ किया था.

परेशान है विधायक का परिवार

राजेश मिश्रा से जब एक टीवी चैनल द्वारा पूछा गया, क्योंकि आपकी बेटी ने एक दलित लड़के से शादी कर ली है इसलिए आप इस शादी का विरोध कर रहे हैं? इसका जवाब देते हुए राजेश मिश्रा ने कहा कि लड़का (अजितेश) मेरे घर पर खाना खाता रहा है. अब ये लोग सहानुभूति बटोर रहे हैं. मेरी बेटी अगर किसी के इशारे पर कर रही है तो मुझे कुछ नहीं कहना. मेरा परिवार आत्महत्या करने के लिए कह रहा है. हम लोगों को कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा.इसके साथ राजेश मिश्रा ने कहा कि विपक्षी लोग इसके पीछे हैं. मेरी छवि और राजनीति खराब करने के लिए ये सब किया जा रहा है. उन्होंने कहा मेरी पत्नी इस दुःख में दवाई नहीं खा रही है और पूरे दिन रो रही है. उसकी तबियत बहुत खराब है, अगर ऐसे ही हमारे परिवार को परेशान किया गया तो हम सब आत्महत्या कर लेंगे.


Also Read: देखिये भाजपा विधायक की बेटी के पति का नया अंदाज, रंगबाज, बंदूकबाज और चिलमबाज अजितेश


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )