उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जनपद में हनी ट्रैप गैंग (Honey Trap Gang) ने एक रिटायर्ड दारोगा (Retired Sub Inspector) को अपने जाल में फंसाकर 1.72 लाख रुपये ऐंठ लिए। इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
कॉल कर खुद न्यूड हो गई लड़की
रिटायर्ड दारोगा ने बताया कि 11 मार्च को उनके पास एक लड़की की कॉल आई। उसने अपना नाम पूजा बताया और उन्हें वाट्सएप कॉल की। इसके बाद खुद न्यूड होकर उनका वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पूजा 20 लाख रुपए मांगने लगी। वहीं, रिटायर्ड दारोगा ने रुपए देने से मना कर दिया।
Also Read: लखनऊ: दारोगा ने फोन कर अपने साले से कहा- अंतिम संस्कार की तैयारी करो, फिर गोली मारकर कर ली आत्महत्या
उन्होंने बताया कि 2 दिन बाद फिर नए नंबर से वाट्सएप कॉल आई, दूसरी ओर कोई शख्स वर्दी में था। उसने खुद को सीबीआई में तैनात आईपीएस अधिकारी आलोक कुमार बताया और दारोगा को कार्रवाई करने की बात कहकर डराया गया। उसने संजय सिंह नाम के एक शख्स का नंबर देकर कहा कि इनसे बात कर लो, यह तुम्हारा अश्लील वीडियो सोशल मीडिया से हटवा देंगे।
दारोगा से गैंग ने ऐसे ऐंठ लिए रुपए
जब रिटायर्ड दारोगा ने उस नंबर पर संपर्क किया तो संजय सिंह ने बताया कि चार ऐप पर आपके वीडियो चले गए हैं। वहां से वीडियो हटाने के नाम पर 57 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए गए। इसके बाद 10 हजार रुपये स्वाति मिश्रा के खाते में और 1.5 लाख रुपये प्रकाश गुप्ता के खाते में डलवा लिए। संजय सिंह ने दोबारा 83 हजार रुपये और मांगे तब शक हुआ। उन्होंने रुपये भेजने से मना कर दिया तो आरोपियों ने धमकाकर अपने नंबर बंद कर लिए।
Also Read: उन्नाव: इंस्पेक्टर ने सरकारी आवास में फांसी लगाकर दे दी जान, 18 दिन पहले ही संभाला था चार्ज
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि हनी ट्रैप के मामलों में हमारे पास गोपनीय तौर पर भी सूचनाएं आ रही हैं। कुछ मामलों में विवेचना अंतिम चरण में है। साक्ष्यों के आधार पर नए नाम जोड़े जा रहे हैं। न्यायालय से मिले निर्देशों का अनुपालन भी हो रहा है। कोई आरोपी नहीं बचेगा, पुलिस दोषियों के खिलाफ अधिकतम कार्रवाई करेगी।