बरेली () में 26 सितंबर को हुए विवाद के बाद से मौलाना तौकीर रजा (Maulana Tauqeer Raza) और उनके सहयोगियों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई जारी है। शनिवार को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के प्रवर्तन दल ने दिन में तीन से साढ़े चार बजे के बीच कुल 18 दुकानों को सील किया। इसमें एक मार्केट की 18 दुकानों और चार मंजिला व्यापारिक भवन की तीन दुकानों को शामिल किया गया। इन संपत्तियों की कुल कीमत 15 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। यह आरिफ की पांचवीं संपत्ति है जिसे बीडीए ने सील किया है।
फ्लोरा गार्डन और फहम लान
बीडीए की टीम ने सबसे पहले बरेली पीलीभीत रोड स्थित फ्लोरा गार्डन और फहम लान के पास के चार मंजिला व्यापारिक भवन पर कार्रवाई की है। भवन के भूतल पर इंटीरियर डेकोरेटर ‘स्टार वर्ल्ड’, पहली मंजिल पर कपड़ों का शोरूम और तीसरी मंजिल पर मैक ओवर सैलून को सील किया गया। दूसरी मंजिल खाली पड़ी हुई थी। बीडीए के सुरक्षाकर्मियों ने पहले अंदर जाकर स्टाफ और ग्राहकों को बाहर निकाला, फिर ताले लगाकर सीलिंग की। इस प्रक्रिया में लगभग आधा घंटा लगा।
जगतपुर मार्केट में कार्रवाई
इसके बाद बीडीए की टीम जगतपुर स्थित आरिफ के दो मंजिला मार्केट पर पहुंची। मार्केट में दोनों मंजिलों पर व्यापार चल रहा था और ग्राहक भी मौजूद थे। अचानक टीम की मौजूदगी से माहौल में हलचल मच गई। दुकानों से लोगों को बाहर निकाले जाने के बाद ताले लगाकर सीलिंग की कार्रवाई पूरी की गई।
अवैध निर्माण पर कार्रवाई
बीडीए के ओएसडी अजीत कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई किसी बवाल या विवाद से संबंधित नहीं है। इन सभी संपत्तियों पर अवैध निर्माण पाया गया था, इसलिए इन्हें सील किया गया है। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण पर कार्रवाई इसी तरह आगे भी जारी रहेगी।