उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जिले में बंधक बनाकर आरएसएस नेता की पिटाई के मामले में शुक्रवार को बड़ा एक्शन लिया गया है। घटना के बाद आरएसएस नेता आर्येंद्र (RSS Leader Aryendra) ने सुभाषनगर थाने में तहरीर दी थी। अब इस मामले में एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के निर्देश पर 2 दारोगा समेत 6 अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
पूरा मामला सुभाषनगर थाना क्षेत्र के बदायूं रोड का है। मथुरा में आरएसएस के जिला प्रचारक आर्येंद्र अपनी बीमार मां को देखने बरेली आए थे। वह अपनी मां को जिला अस्पताल में देखकर घर जा रहे थे। इसी बीच उनके मोबाइल पर किसी की कॉल आई। वह रास्ते में फोन पर बात कर रहे थे।
Also Read: Deoria: अपने ही विभाग से सिपाही ने की धोखाधड़ी, मामला खुलते ही SP ने किया सस्पेंड
आरोप है कि सुभाषनगर थाने में तैनात दारोगा ने उनके साथ अभद्रता की। विरोध करने पर आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को बुला लिया और फिर उन्हें जबरन गाड़ी में डालकर एक खंडहर में ले गए। यहां आरएसएस नेता आर्येंद्र के साथ मारपीट करते हुए उन्हें फर्जी मुकदमें में फंसाकर एनकाउंटर करने की धमकी दी गई।
पीड़ित ने बताया कि तीन घंटे तक उन्हें अपराधी की तरह बंधक बनाकर यातनाएं दी गईं। इसके बाद आरएसएस नेता के साथ हुई बदसलूकी के बाद संघ के लोगों ने करगेना पुलिस चौकी पर हंगामा कर दिया। देर रात पुलिस अधिकारियों ने दरोगा को वहां से हटा दिया।
Also Read : UP: एसएसपी CBCID के पद से हटाए गए IPS राज कमल, DG ऑफिस में किए गए अटैच
पीड़ित आरएसएस नेता ने पिटाई के बाद दोषी पुलिसकर्मियों को अपराधी करार देते हुए कहा कि उन्हें नौकरी में रहने का कोई हक नहीं है, उन्हें सरकार बर्खास्त कर दे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )