बरेली: समुदाय विशेष की लड़की से लव मैरिज करना सचिन को पड़ा महंगा, धमकाते हुए चाची बोली- मुस्लिम बनो नहीं तो भिजवा दूंगी जेल

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जनपद के रहने वाले सचिव को दूसरे संप्रदाय की लड़की से लव मैरिज (Love Marriage) करना महंगा पड़ गया है। अब उस पर धर्म परिवर्तन (Conversion) का दबाव बनाया जा रहा है। आरोप है कि फोन करके सचिन से कहा जा रहा है कि तुम मुसलमान बन जाओ तो तुम्हारा निकाह करा दिया जाएगा। अगर नहीं माने तो जेल जाने के लिए तैयार रहो। इस बातचीत का ऑडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हालांकि, ब्रेकिंग ट्यूब न्यूज वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

पुलिस के सामने लड़की ने खुद को बताया बालिग

मिली जानकारी के अनुसार, बरेली कैंट इलाके में रहने वाले सचिन का उसी इलाके की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 10 जनवरी को दोनों ने घर से भागकर मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद 12 जनवरी को लड़की के साथ खुद को बालिग बताते हुए वीडियो वायरल किया गया था और कहा गया कि लड़की की हिंदू धर्म में आस्था है। उन्होंने लड़की का नाम बदलकर ज्योति कर दिया है।

Also Read: रेप और धर्मांतरण के आरोपी टैक्स इंस्पेक्टर फरहान अहमद को नहीं मिलेगी जमानत, इलाहाबाद हाई कोर्ट बोला- गंभीर हैं आरोप, नहीं कर सकते रिहा

वहीं, लड़की की चाची ने उसे नाबालिग बताते हुए सचिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। गुरुवार को लड़की खुद पुलिस के पास पहुंची और खुद को बालिग बताते हुए अपनी मर्जी से सचिन के साथ रहने की बात कही। लड़की ने बताया कि उसने सचिन से शादी कर ली और वह बालिग है। हालांकि लड़की की उम्र को लेकर संदेह होने पर पुलिस ने उसे महिला को थाने में रखा।

सचिन पर बनाया जा रहा धर्म परिवर्तन का दबाव

पुलिस के अनुसार, शनिवार को जब लड़की का मेडिकल कराना चाहा तो उसने मना कर दिया और कहा कि वह बालिग है, वह टेस्ट नहीं कराएगी। आज लड़की के कोर्ट में बयान से पहले एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें लड़की की मां ने सचिन से कहा कि वह धर्म बदलकर मुस्लिम बन जाए तो वह लड़की से उसका निकाह करा देगी।

Also Read: शादीशुदा रियाज ने 18 साल की लड़की से किया रेप, फिर न्यूड तस्वीरें दिखा जबरन किया निकाह, कराया धर्मांतरण, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सचिन के परिजनों का कहना है कि लड़की की चाची ने सचिन को फोन किया और कहा कि लड़की नाबालिग है, इसलिए जेल जाना पड़ेगा। जबकि सचिन का कहना है कि लड़की आधार कार्ड के मुताबिक बालिग है। लड़की की चाची ने कहा कि लड़की को घर लौटने के लिए कहें और कुछ दिनों बाद आप दोनों का निकाह करा दिया जाएगा, लेकिन आपको मुस्लिम बनना पड़ेगा।

सचिन के परिजनों का पुलिस पर आरोप

उधर, सचिन के परिजनों का आरोप है कि महिला थाने के पुलिसकर्मी मिलीभगत से लड़की पर दबाव बना रहे हैं और उसके परिवार के दर्जनों सदस्यों से मुलकाता कराई जा रही है और सचिन पर दबाव बनाया जा रहा है। वहीं, महिला थाने की प्रभारी छवि सिंह का कहना है कि ऑडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं है। आज कोर्ट में लड़की के बयान दर्ज कराए जाएंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )