बरेली: शमा परवीन ने की ‘घर वापसी’, प्रेमी शिवम वर्मा संग रचाई शादी, बोलीं- इस्लाम में महिलाओं का सम्मान नहीं

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जनपद में बिहार की रहने वाली मुस्लिम युवती शमा परवीन (Shama Parveen) ने बलिया के रहने वाले अपने प्रेमी शिवम वर्मा के साथ शादी रचा ली है। शादी के शमा परवीन ने अपना नया नाम पूनम रख लिया है। वो कहती हैं कि इस्लाम धर्म में महिलाओं का कोई सम्मान नहीं है। तीन तलाक व हलाला जैसी कुप्रथाएं प्रचलित हैं। ऐसे में स्वेच्छा से उन्होंने घर वापसी कर सनातन धर्म अपना लिया है।

शादी समारोह में हुई थी दोनों की मुलाकात

जानकारी के अनुसार, बिहार के जगदीशपुर औरंगाबाद स्थित काजीचक गांव निवासी शमा परवीन हाईस्कूल पास हैं। वहीं, बलिया शहर स्थित राजेंद्रनगर निवासी शिवम वर्मा आठवीं पास हैं। वह सर्राफ के यहां कारीगरी का काम करते हैं। शिवम के मुताबिक एक साल पहले बक्सर में एक दोस्त की शादी थी। उसी विवाह समारोह में शमा परवीन से मुलाकात हुई। दोनों में बातचीत शुरू हो गई और प्रेम-प्रसंग परवान चढ़ा। एक-दूजे का होने का फैसला कर लिया।

Also Read: प्रतापगढ़: मुस्लिम युवती सना परवीन ने अपनाया हिंदू धर्म, सरिता बन प्रेमी दिनेश संग रचाई शादी, अब जान के दुश्मन बने परिजन

उधर, जब शमा परवीन के घरवालों को दोनों के बारे में पता चला तो उन्होंने विरोध किया। हालांकि, शिवम के साथ रहने का फैसला कर चुकीं शमा परवीन ने अपना घर छोड़ दिया। दोनों कई दिनों तक इधर-उधर भटकते रहे। इस बीच किसी ने उन्हें बरेली के मढ़ीनाथ स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम के आचार्य पंडित केके शंखधार के बारे में बताया। उसने कहा कि वह तुम दोनों की शादी करा सकते हैं।

इसके बाद दोनों पता पूछते-पूछते मढ़ीनाथ स्थित आश्रम पहुंचे। यहां केके शंखधार ने अधिवक्ता के जरिये दोनों के सभी प्रपत्र चेक कराए। कागजात सही होने पर उन्होंने विवाह कराने के लिए हामी भरी। इसी के बाद आचार्य ने गंगाजल से शमा का शुद्धीकरण कराया, फिर विवाह की रस्म पूरी कराई। विवाह के बाद शमा ने अपना नया नाम पूनम रखा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )