‘अगर थाने में आना तो फोन पेंट की जेब में रखना’, बरेली के थाना प्रभारी का आदेश सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया पर आए दिन पुलिसकर्मियों की फोटोज और वीडियो वायरल होती हैं. जिसकी वजह से पुलिसकर्मी कई बार मुश्किल में भी पड़ जाते हैं. इस समस्या को देखते हुए अब बरेली के एक थाना प्रभारी ने एक गजब ही आदेश जारी कर दिया है. दरअसल, थाना प्रभारी ने अपने दफ्तर के बाहर एक बोर्ड लगाया है कि, अगर कोई व्यक्ति उनके ऑफिस में आता है तो उसे मोबाइल अपनी पेंट की जेब में रखना होगा. कोई भी व्यक्ति फोन को शर्ट या कुर्ते में रख कर नहीं आ सकेगा.

चेकिंग के लिए दो सिपाही तैनात

जानकारी के मुताबिक, बरेली जिले के हाफिजगंज थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के मोबाइल फोन का फरमान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस नोटिस में लिखा है कि कार्यालय में अंदर आते समय मोबाइल फोन ऊपर की जेब में न रखकर नीचे की जेब में रखें.

इसके साथ ही नोटिस का पालन कराने के लिए कार्यालय के गेट के बाहर दो सिपाहियों की तैनाती की गई है. यह सिपाही फरियादियों की तलाशी लेने के दौरान उनका मोबाइल फोन चेक करते हैं. मोबाइल फोन का कैमरा और वॉइस रिकॉर्डर बंद होने के बाद ही फरियादियों को इंस्पेक्टर के कार्यालय में प्रवेश दिया जाता है.

Also Read: लखनऊ: सिगरेट पीने से रोका तो दबंगो ने किया दारोगा पर हमला, 2 गिरफ्तार

पुलिसकर्मियों ने बताई वजह

पुलिसकर्मियों का कहना है कि लोग मोबाइल फोन ऊपरी जेब में रखकर चुपके से वीडियो बना लेते हैं. इसके साथ ही फ़ोटो भी खींच लेते हैं, जिसके चलते बाद में काफी विवाद होता था. इसीलिए इंस्पेक्टर ने कार्यालय के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया है.

Also Read : मुजफ्फरनगर: सिपाही ने जहर खाकर दे दी जान, लंबे समय से था परेशान

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )