उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य (SSP Anurag Arya) लगातार पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार की दोपहर को उन्होंने इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार (Ispector Praveen Kumar) को पुलिस लाइन से हटाकर आंवला पुलिस स्टेशन का चार्ज दिया। वहीं, इंस्पेक्टर ने शाम 4 बजे चार्ज भी संभाल लिया, लेकिन रात 12:43 बजे उन्हें निलंबित कर दिया गया। ऐसे में वह सिर्फ 8 घंटे ही आंवला थाने के इंस्पेक्टर रह पाए।
7 जुलाई को हुए थे इंटरव्यू
जानकारी के अनुसार, इससे पहले सात जुलाई को एसएसपी सभी एडिशनल बोर्ड में शामिल रहे और 48 दारोगा व इंस्पेक्टर के इंटरव्यू लिए गए थे। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि इंस्पेक्टर आंवला वीरेश कुमार ने जनसमस्याओं में लापरवाही बरती है। जमीन संबंधी विवाद में चौकी प्रभारी व अधीनस्थों पर प्रभावी देखरेख व नियंत्रण न रख पाने पर कार्रवाई की गई है। इसी के चलते आंवला इंस्पेक्टर वीरेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया।
Also Read: गाजियाबाद: प्रॉपर्टी डीलर संग REEL बनाना 2 दारोगाओं को पड़ा महंगा, वीडियो वायरल होने पर हुए निलंबित
उन्होंने बताया कि हाफिजगंज इंस्पेक्टर संजय सिंह ने जनसुनवाई डेस्क व जनसुनवाई अधिकारियों के आदेश का पालन न करने और पुलिस कार्यालय में थाना क्षेत्र से मिली ज्यादा जन शिकायतों को लेकर एक्शन लिया गया है। एसएसपी ने बताया कि इंस्पेक्टर संजय सिंह पर भी कार्रवाई करते हुए उन्हें हाफिजगंज से लाइन हाजिर किया गया।
इन्हें मिला हाफिजगंज का चार्ज
इंस्पेक्टर भोजीपुरा जगत सिंह को इंस्पेक्टर हाफिजगंज बनाया गया है। पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह को इंस्पेक्टर आंवला बनाया है। साइबर सेल से एसआई रामरतन को एसओ भोजीपुरा बनाया गया है। एसएसपी ने सख्त निर्देश दिए कि किसी भी मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Also Read: UP: ड्यूटी की जगह पीलीभीत टाइगर रिजर्व घूमने पहुंचे दारोगा व 2 सिपाही, SSP ने की बड़ी कार्रवाई
देर रात इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार हुए निलंबित
जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड की 7 जुलाई को आयोजित गोष्ठी में इंटरव्यू के बाद बोर्ड के सदस्यों के निर्णय के बाद इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार को आंवला इंस्पेक्टर बनाया गया। यह इंस्पेक्टर पीलीभीत से ट्रांसफर होकर आए। लेकिन इंस्पेक्टर ने बोर्ड के सामने सर्विस रिकार्ड में अपनी करतूत छिपाई। बवाल में पिछले दिनों उन पर कार्रवाई हुई थी।
वहीं, चार्ज मिलने के बाद प्रवीण कुमार के कारनामों का पता चला। इसमें पाया गया है कि अपने सर्विस रिकार्ड को छिपाकर झूठी जानकारी दी गई। यही वजह है कि एसएसपी ने प्रवीण कुमार को इस पद से निलंबित कर दिया। उधर, पुलिस लाइन में पोस्टेड निरीक्षक सिद्धार्थ सिंह तोमर को आंवला का चार्ज सौंपा गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )