Home Police & Forces बरेली: एक्शन मोड में SSP घुले सुशील चंद्रभान, हटाए जाएंगे एक जगह...

बरेली: एक्शन मोड में SSP घुले सुशील चंद्रभान, हटाए जाएंगे एक जगह जमे पुलिसकर्मी, तैनाती की जांच कराकर होगी कार्रवाई

Bareilly SSP

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जनपद में पीआरवी में स्टाफ की तैनाती के नाम पर खेल और अब रिश्वतखोरी को हवा देती सिपाही की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान (SSP Ghule Sushil Chandrabhan) ने जांच बैठा दी है। यही नहीं, लगातार एक जगह या फिर महत्वपूर्ण स्थानों पर जमे पुलिसकर्मियों को जांच के बाद हटाया जाएगा।

सिपाही की ऑडियो रिकॉर्डिंग से मचा हड़कंप

दरअसल, यूपी 112 के सिपाही पुष्पेंद्र सिंह रजत की ओर से पीआरवी के हेड कांस्टेबल अब्दुल कादिर को की गई कॉल की ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल होने से विभाग में हड़कंप मच गया है। इसमें ट्रैफिक साहब के नाम पर दीवान को दफ्तर बुलाया जा रहा था। इस रिकॉर्डिंग से साफ पता चल रहा है कि पीआरवी की लगभग सभी गाड़ियां महीने का हिसाब ऊपर देती हैं। वहीं, जो स्टाफ ऐसा नहीं करता, उसे नुकसान हो सकता है।

Also Read: UP: वाहन चेकिंग के दौरान पिटे ट्रैफिक इंस्पेक्टर का छलका दर्द, कहा- मुझे नहीं पता था इतनी नपुंसक है अलीगढ़ पुलिस

एसएसपी ने की सिपाही पर कार्रवाई

वहीं, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने सिपाही पुष्पेंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। उन्होंने एसपी सिटी राहुल भाटी को मामले की जांच सौंपी है। जांच के दौरान बातचीत कर रहे दोनों कर्मचारियों का बयान लिया जाएगा। इनसे बातचीत में कुछ इनपुट मिला तो अन्य पक्षों के बयान भी लिए जा सकते हैं।

एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि ऑडियो के अलावा लगातार एक जगह तैनाती जैसे बिंदुओं पर भी एसपी सिटी जांच करके हकीकत का पता करेंगे। उन्हें बिंदुवार शिकायतों की जांच करने का निर्देश दिया गया है। उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange