उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जनपद में पुराना शहर के मोहल्ला जोगी नवादा में कांवड़ यात्रा के दौरान बवाल हो गया। वहीं, पुलिस ने कांवड़ियों पर लाठीचार्ज (Lathicharge on Kanwariyas) कर दिया, जिसका खामियाजा एसएसपी प्रभाकर चौधरी (SSP Prabhakar Chaudhary) को भुगतना पड़ा है। सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी का तबादला (Transfer) कर दिया है। अब प्रभाकर चौधरी को 32वीं पीएसी लखनऊ भेजा गया है। वहीं, सीतापुर के एसपी घुले सुशील चंद्रभान बरेली के नए पुलिस कप्तान बनाए गए हैं।
एसएसपी ने हवाई फायरिंग का किया था दावा
उधर, बारादरी थाने के इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह और जोगी नवादा चौकी प्रभारी अमित कुमार को निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी ने दावा किया था कि अराजकतत्वों ने हवाई फायरिंग की, जिसकी वजह से लाठीचार्ज करना पड़ा। डीएम शिवाकांत द्विवेदी की मौजूदगी में हुए लाठीचार्ज में कांवड़ियों समेत कुछ महिलाएं भी घायल हुईं। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर डीजे जब्त कर लिया गया।
Also Read: बरेली: वाट्सएप पर दारोगा को वीडियो कॉल कर लड़की ने उतार दिए कपड़े, फिर धमकाकर ऐंठ लिए 1.72 लाख रुपए
डीजे पर बजाए जा रहे गानों पर पुलिस ने जताई थी आपत्ति
बताया जा रहा है कि कांवड़ यात्रा में शामिल डीजे पर बजाए जा रहे गानों को लेकर पुलिस के आपत्ति करने से यह पूरा बवाल हुआ। कांवड़ियों पर लाठीचार्ज को सपा व दूसरी विपक्षी पार्टियों के मुद्दा बनाने पर शासन गंभीर हुआ। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा कि एक पक्ष को समझा दिया गया था। वह लोग गलियों में 150 मीटर अंदर चले गए थे।
Also Read: लखनऊ: दारोगा ने फोन कर अपने साले से कहा- अंतिम संस्कार की तैयारी करो, फिर गोली मारकर कर ली आत्महत्या
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा कि कांवड़ यात्रा निकलने से पहले उसमें शामिल अराजक तत्वों ने हवाई फायरिंग कर दी। इसके बाद लाठी चलवाकर लोगों को खदेड़ना पड़ा। स्थिति नियंत्रण में है। मौके पर फोर्स मौजूद है। पूरे घटनाक्रम का वीडियो व फुटेज मौजूद है। इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )