बीती रात बरेली एसएसपी गश्त के दौरान एसएसपी पुलिसफोर्स के साथ शहर के कई इलाकों में पहुंचे। इस दौरान गलत तरीके से खड़े वाहनों का चालान किया गया और जाम लगाने वाले स्थानों को भी चिन्हित करके वहां से अतिक्रमण हटाने का आदेश भी दिया गया। इसी दौरान उन्हें वहां एक ऐसी कार भी खड़ी दिखाई दी, जिस पर पुलिस लिखा था। उसमे एक दारोगा साहब की कैप भी रखी थी। जिसके बाद एसएसपी ने दारोगा जी की गाड़ी को ही सीज करवा दिया।
पैदल गश्त पर थे एसएसपी
जानकारी के मुताबिक, बरेली जिले की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए बरेली एसएसपी अखिलेश चौरसिया फोर्स के साथ पैदल गश्त पर निकले। गश्त के दौरान उन्हें एक गाड़ी मिली जिसपर पुलिस लिखा हुआ था। गाड़ी पर पुलिस का लोगो बना हुआ था और शीशे पर काली फिल्म लगा रखी थी। गाड़ी के अंदर पुलिस की कैप भी रखी थी। गाड़ी के शीशे पर काली फिल्म लगाना यातायात नियमों का उल्लंघन है।
एसएसपी ने की कार्रवाई
उन्होंने तत्काल ही अपने अधीनस्थों को ये आदेश जारी किए कि गाड़ी के मालिक का पता किया जाए। जब पता किया गया तो गाड़ी पुलिसकर्मी की ही निकली। एसएसपी ने फौरन गाड़ी का चालान करने और उसे सीज करने के आदेश दे दिए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि गाड़ी पर काली फिल्म लगाना गैरकानूनी है और यातायात नियमों के खिलाफ है। इसी के चलते कार्रवाई की गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )