उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जिले में ऑनर किलिंग के फर्जी खुलासे में फंसे इंस्पेक्टर अशोक कुमार शर्मा (Inspector Ashok Kumar Sharma) से बिथरी थाने का चार्ज छीनकर आंवला में इंस्पेक्टर क्राइम बनाया गया है। इंस्पेक्टर अशोकर कुमार शर्मा पर फर्जी खुलासा करने का मुकदमा दर्ज है। अब उन्हें आंवाला की जिम्मेदारी मिलने पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
इंस्पेक्टर पर कार्रवाई के लिए अमरोहा एसपी ने लिखा था पत्र
दरअसल, रविवार को इंस्पेक्टरों और दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में हुए बदलाव में सबसे चौंकाने वाला नाम इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर का ही रहा, जबकि अमरोहा एसपी ने अशोक कुमार शर्मा पर कार्रवाई के लिए एसएसपी बरेली रोहित सिंह सजवाण को पत्र लिखा था।
Also Read: सहारनपुर: रंग लाई SSP की मेहनत, सिपाही टिमली कुमार के खाते में अब तक जमा हुए 25 लाख रुपए
बता दें कि अमरोहा के आदमपुर गांव में ऑनर किलिंग के फर्जी खुलासे के मामले में एसपी अमरोहा ने 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें इंस्पेक्टर अशोक कुमार शर्मा का नाम भी शामिल था। उन पर आरोप था कि उन्होंने घटना का फर्जी खुलासा कर किशोरी के पिता, भाई और एक रिश्तेदार को जेल भेज दिया था।
इनके कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव
बहेड़ी इंस्पेक्टर जसवीर सिंह को थाना प्रेमनगर की जिम्मेदारी दी गई है। प्रेमनगर से इंस्पेक्टर शितांशु शर्मा को बिथरी थाने का प्रभार दिया गया है। पुलिस लाइन से ओम प्रकाश गौतम को बहेड़ी भेजा गया है। एसओ भमोरा विक्रम सिंह को शेरगढ़ की जिम्मेदारी दी है और वहां के एसओ वीरेंद्र प्रताप सिंह को एसएसआई प्रेमनगर बनाया गया है। पुलिस लाइन से संदीप त्यागी को एसओ भमोरा बनाया गया है।
Also Read: UP: IPS राजेश पांडेय को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इसी साल हुए थे रिटायर
इसके अलावा पुलिस लाइन से संजीव कुमार शर्मा को चौकी बेवल बसंतपुर और वहां से संदीप कुमार को कर्मचारीनगर चौकी भेजा है। बहेड़ी से देवेंद्र कुमार को भुड़िया चौकी और वहां से धर्मेंद्र कुमार शर्मा को अशरफ खां छावनी चौकी का प्रभारी बनाया है।
सुनीराम रंगा को अहलादपुर, कोतवाली से विपिन कुमार को मठ, कैंट से सर्वेश कुमार का बभिया, किला से बिजेंद्र कुमार को बाकरगंज, बहेड़ी से प्रदीप कुमार को लभारी चौकी, दानवीर सिंह बहेड़ी की कस्बा चौकी, मोहित कुमार को ट्रांसपोर्टनगर, अभिषेक शर्मा को बैरियर वन, सुभाष चंद को जनपद न्यायालय, प्रमोद कुमार को धौराटांडा और राजकुमार को सरदारनगर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा कुछ अन्य दरोगाओं के भी तबादले हुए हैं।