बस्ती: रंगरलियां मनाते पकड़े गए आशिक मिजाज दारोगा ने विरोध पर झोंका फायर, गुस्साए ग्रामीणों ने खंभें से बांधकर पीटा, Video वायरल

उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) जिले के दुबौलिया थाने पर तैनात आशिक मिजाज दारोगा को बुधवार की देर रात ग्रामीणों ने एक युवती के घर से निकलते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने दारोगा अशोक कुमार चतुर्वेदी (Sub inspector Ashok kumar Chaturvedi) पर रंगरलियां मनाने का आरोप लगाते हुए विरोध शुरू किया तो नाराज दारोगा ने सरकारी पिस्टल से फायर झोंक दिया। दारोगा की इस हरकत पर ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने दारोगा की पिटाई के बाद उन्हें खंभे से बाध दिया और फिर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। दारोगा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


जानकारी के मुताबिक, दुबौलिया थाने के हल्का नंबर-2 के दारोगा अशोक कुमार चतुर्वेदी चिलमा बाजार में किराए पर कमरा लेकर रहते हैं। करीब दो साल से दुबौलिया थाने पर ही तैनात दारोगा की आशिक मिजाजी के चर्चे पूरे क्षेत्र में हैं। करीब 4 महीने पहले ग्रामीणों ने आला अफसरों से उनकी गलत हरकतों को लेकर शिकायत की थी। थाने से हटाए जाने के बाद पता नहीं कैसे फिर उन्होंने ऐसा जुगाड़ भिड़ाया कि फिर से दुबौलिया आ गए।


Also Read: वाराणसी: IPS विक्रांत वीर पर लटकी कार्रवाई की तलवार, पुलिस कमिश्नर ने पूछा- व्हाट्सएप ग्रुप में क्यों फारवर्ड हुए मैसेज


बुधवार की देर रात दारोगा अशोक कुमार चतुर्वेदी पल्सर बाइक से थाना क्षेत्र के ऊंजी गांव पहुंचे और एक घर में घुस गए। वहीं, पहले से ही नजर गड़ाए बैठे ग्रामीण बाहर लाठी-डंडों के साथ उनके निकलने का इंतजार करते रहे। करीब 3 बजे जब दारोगा घर से बाहर निकले तो उन्होंने खुद को ग्रामीणों से घिरा देख सरकारी पिस्टल से हवाई फायर कर दिया।


पहले से नाराज ग्रामीण दारोगा की इस हरकत से और आक्रोशित हो गए और फिर उन्होंने दारोगा की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उन्हें खंभें से बांध दिया और फिर लाठी-डंडे बरसाने लगे। उधर, ग्रामीणों की ही सूचना पर पहुंचे दुबौलिया थानाध्यक्ष नाराज मनोज त्रिपाठी किसी तरह उसे ग्रामीणों से छुड़ाकर थाने ले गए। वहीं एसपी आशीष श्रीवास्तव ने दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद विभाग की जमकर फजीहत हो रही है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )