बॉलीवुड: इंडस्ट्री में दिलबर गर्ल नोरा फतेही इन दिनों फिल्म बाटला हाउस के गाने ओ साकी साकी के आइटम नंबर की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस आगामी 15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है. नोरा फतेही इससे पहले जॉन अब्राहम की एक और फिल्म सत्यमेव जयते में आइटम नंबर कर चुकी हैं यह गाना सुष्मिता सेन के पुराने गाने दिलबर-दिलबर का रीमेक था. और मजे की बात तो यह है कि बाटला हाउस में भी एक पुराने गाने का रीमेक हो रहा है जो संजय दत्त की फिल्म कांटे का गाना ओ साकी साकी रे… का रीमेक है. पिछली बार के गाने की तरह इस बार भी यह गाना हिट होना पक्का है.
सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में एक बार फिर आपको नोरा फतेही का आइटम नंबर देखने को मिलेगा. नोरा जॉन की अपकमिंग फिल्म ‘बाटला हाउस’ में एक आइटम नंबर करने को तैयार हैं. इस गाने का टीजर 12 जुलाई को रिलीज किया गया, जिसके बोल हैं ‘ओ साकी साकी’. वैसे ओरिजिनल ‘ओ साकी साकी’ गाना संजय दत्त की फिल्म ‘मुसाफिर’ में था. तब बॉलीवुड एक्ट्रेस कोइना मित्रा ने बेहतरीन डांस किया था. गाने में संजय दत्त भी थे. देव कोहली के लिखे इस गाने पर विशाल शेखर ने संगीत दिया था और गाना सुखविंदर सिंह और सुनिधि चौहान ने गाया था.
Also Read: शर्लिन चोपड़ा ने हाथों में केला लिए शेयर किया वीडियो, कैप्शन में लिखा- Snack Time
वहीं, फिल्म ‘बाटला हाउस’ में इस गाने को तनिष्क बागची द्वारा रिक्रिएट किया गया है, जिसमें तुलसी कुमार और नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है. बता दें कि 2008 में दिल्ली के बाटला हाउस में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की मौत हो गई थी. 19 सितंबर, 2008 को जामिया नगर के बाटला हाउस इलाके में दो संदिग्ध आतंकवादी आतिफ अमीन और मोहम्मद साजिद को मारा गया था. ये दोनों आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन के लिए काम करते थे. उस दौरान दो संदिग्ध मोहम्मद सैफ और जीशान को गिरफ्तार हुए थे जबकि इनका एक साथी आरिज खान भागने में कामयाब हो गया था. वहीं फिल्म में जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है. इसमें जॉन के अपोजिट एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर नजर आएंगी. इससे पहले रिलीज हुई फिल्म ‘रोमियो, अकबर, वाल्टर’ में जॉन अब्राहम ने एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक बिजनेस किया था.
Also Read: कंगना ने खोली मीडिया की पोल, कहा- दोगली, बिकाऊ और देश को चाटने वाला दीमक है इंडियन मीडिया
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )