लखनऊ में दारूबाजी के बाद BBD छात्रा की हत्या, फ्लैट में अय्याशी के मिले सबूत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के BBD कॉलेज की 23 साल की छात्रा निष्ठा त्रिपाठी (BBD Student Nishtha Tripathi) की गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. दयाल रेजीडेंसी के एक मकान में इस घटना को अंजाम दिया गया. बताया जाता है कि BBD कॉलेज में आयोजित गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम के बाद छात्रा निष्ठा त्रिपाठी दयाल रेसीडेंसी गई थी. वहां दोस्तों के साथ देर रात दारू पार्टी भी हुई थी. लेकिन शराब पार्टी के दौरान क्या हुआ और कैसे उसे गोली लगी, इसका अभी कुछ पता नहीं चला है. पुलिस ने उसे पार्टी में बुलाने वाले दोस्त आदित्य पाठक को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि 20 वर्षीय मृत छात्रा निष्ठा त्रिपाठी हरदोई की रहने वाली है. लखनऊ में निष्ठा BBD कॉलेज से बीकॉम आनर्स की छात्रा थी. उनके पिता संतोष तिवारी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि बुधवार को निष्ठा BBD कॉलेज मे आयोजित गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम में शामिल होने गई थी. यहां उसे आदित्य पाठक मिला. उन्होंने शिकायत में बताया कि आदित्य पाठक उनकी बेटी निष्ठा को काफी दिनों से परेशान कर रहा था.

बीती रात भी आदित्य पाठक उनकी बेटी को डरा-धमकाकर अपने साथ चिनहट थाना क्षेत्र के दयाल रेसीडेंसी में एक कमरे पर ले गया. मृत छात्रा निष्ठा के पिता अनुसार, अपने कमरे पर ले जाने के बाद आदित्य पाठक ने उनकी बेटी निष्ठा को गोली मार दी और मौत के घाट उतार दिया. पीड़ित पिता संतोष के अनुसार, उन्हें इसकी सूचना लोहिया अस्पताल से मिली और जब वो अस्पताल पहुंचे तो बेटी की मौत हो चुकी थी.

आदित्य का कहना है कि निष्ठा को गोली लगने की घटना एक हादसा है. हालांकि, निष्ठा के पिता ने आदित्य पर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है आदित्य दबंग किस्म का है और हाल ही में जेल से छूटकर आया है. उसके साथियों से पूछताछ की जा रही है. आदित्य पाठक समेत अन्य युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है. चिनहट थाना क्षेत्र के दयाल रेसीडेंसी की इस घटना से हड़कंप मच गया है. पुलिस लड़की के माता पिता से भी पूछताछ कर रही है.

Also Read: लखनऊ: अलखनंदा ऐनक्लेव में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने छापेमारी कर विदेशी लड़कियों को पकड़ा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )