बीते रविवार को बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ नागपुर टी20 में हैट्रिक समेत 6 विकेट लेने वाले दीपक चाहर (Deepak Chahar) को लगातार बधाइयां मिल रही हैं. सोशल मीडिया में भी दीपक चाहर की सराहना हो रही है. वहीं, बीसीसीआई (BCCI) ने भी दीपक को उनके स्पेशल प्रदर्शन के लिए बधाई दी, लेकिन इस दौरान उससे बड़ी चूक हो गई. जिसके बाद इस भूल का जमकर मजाक बनाया जा रहा है. अखिल भारतीय महिला कांग्रेस (All India Women’s Congress) ने भी बीसीसीआई को उसकी भूल का एहसास कराते हुए उसे ट्रोल किया.
Also Read: Video: मैच ख़त्म होने के बाद चहल, दीपक चाहर से बोले- ‘बड़े बेशर्म आदमी हो यार तुम’
दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीचे हुए टी20 मैच में दीपक चाहर के हैट्रिक लेने के बाद बीसीसीआई ने ट्विटर पर उनकी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा ‘दीपक चाहर आज (रविवार) टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने’. बस यहीं बीसीसीआई से चूक हो गई, क्योंकि दीपक चाहर भारत के लिए टी20 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज नहीं हैं.
Also Read: रणवीर सिंह ने कपिल देव के पोज़ में शेयर किया नटराज शॉट, ’83’ के लिए बदला पूरा लुक
बता दें उनसे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्पिनर एकता बिष्ट टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक ले चुकी हैं. एकता बिष्ट (Ekta Bisht) ने साल 2012 वर्ल्ड टी20 के दौरान श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा किया था. उन्होंने इस मैच में 16 रन देकर 3 विकेट झटके थे. बस यही आंकड़ा महिला कांग्रेस ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए बीसीसीआई को ट्रोल किया.
अखिल भारतीय महिला काग्रेस ने बीसीसीआई के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि ‘बीसीसीआई ये दु:खद है कि आपके आंकड़ों में एकता बिष्ट को भुला दिया गया है, जिन्होंने भारत के लिए इंटरनेशनल टी20 में पहली हैट्रिक ली थी. हां, दीपक चाहर पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर हैं जिन्होंने ये कारनामा किया है’.
Also Read: Video: डेविड वार्नर की बेटी है विराट कोहली की बिग फैन, तुतलाती आवाज में बोली…
रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ दीपक चाहर ने महज 7 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए. ये टी20 में किसी भी खिलाड़ी का सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन है. उनसे पहले ये रिकॉर्ड अजंता मेंडिस के नाम था जिन्होंने 8 रन देकर 6 विकेट लेने का कारनामा किया था.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )