दिल्ली में 21 अगस्त को BCCI की मीटिंग, एशिया कप टीम पर होगी चर्चा, कप्तान रोहित शर्मा भी होंगे शामिल

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में सोमवार को एशिया कप की टीम पर चर्चा के लिए अजीत आगरकर के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेंस सीनियर सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग (Meeting) होगी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इस मीटिंग में शामिल होंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मीटिंग का सबसे अहम मुद्दा केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का सेलेक्शन होगा, जिन पर सबसे ज्यादा नजरें रहेंगी। बीसीसीआई ने अभी तक एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम की घोषणा नहीं की है। जबकि पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश जैसे देशों ने पहले ही अपनी एशिया कप टीम की घोषणा कर दी है। वहीं, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए प्रोविशनल टीम की घोषणा कर दी है।

Also Read: Imran Khan Video Controversy: विरोध के बाद PCB एडिट कर शेयर किया नया वीडियो, जानें पूरा मामला

दरअसल, भारत के तीन प्रमुख खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर चोट की वजह से काफी समय से टीम से बाहर चल रहे थे। हालांकि बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज से वापसी कर ली है, और टीम की कमान संभाल रहे हैं। मौजूदा सीरीज में बुमराह की फिटनेस पर सिलेक्टर्स की नजर होगी।

बता दें कि एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होगी। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा, जबकि भारत अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के कैंडी में करेगा। टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में ही खेला जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )