करवाचौथ स्पेशल: लगना है खूबसूरत तो पार्लर की जरूरत नहीं, घर पर ही अपनाएं ये टिप्स

सुहागिनों का सबसे ख़ास त्योहार यानी की करवाचौथ आ रहा है। सभी महिलाएं चाहती हैं कि वो करवा चौथ पर सबसे ज्यादा सुंदर और आकर्षक दिखे। जिसके लिए महिलाओं ने तैयारियां शुरू कर दी है। कोरोना वायरस के चलते इस बार कई महिलाएं पार्लर जाने से डर रहीं हैं। ऐसे में पार्लर जाने की जगह पर आप घर पर कुछ ब्यूटी टिप्स को अपना सकती है। ये ऐसे टिप्स हैं जिससे आपको बाद में पार्लर जाने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। आप भी जानिए ये खास टिप्स –


ये हैं जरूरी टिप्स

अगर आप भी करवा चौथ के दिन खूबसूरत दिखना चाहती हैं त्योहार से 3 से 4 दिन पहले ही आप अपने हाथ पैरों की सुंदरता पर फोकस करने के लिए मेहंदी लगाये। इसके 2 घंटे बाद नींबू और चीनी के मिश्रण से इसे हटा दें। इससे आपके मेहंदी पर भी रंग आएगा और हाथ भी दमक उठेंगे। इसके अलावा आप अपनी स्कीन को साफ करके उस पर सनस्क्रीन और मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें। चेहरे और गर्दन पर हल्के गीले स्पंज से पाउडर का प्रयोग करें। इससे चेहरे का सौंदर्य लंबे वक्त तक बना रहता है।


इसके अलावा फेस पर ग्लो लाने के लिए आप सबसे पहले एक चम्मच बादाम तेल, 2 चम्मच गेहूं का चोकर, दही, शहद और गुलाब जल का पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर 20 मिनट कर रखें। इसके बाद चेहरा साफ कर लें। ये पैक लगाने के बाद आप अपने चेहर पर ग्लो महसूस करेंगे। करवाचौथ के दिन ऐसे होंठ आपकी खुबसूरती को बिगाड़ने का काम कर सकते हैं। इसके लिए आप रोजाना दिन में 2-3 बार मलाई या शहद लगाएं। इससे होंठों को नमी मिलेगी


आप घर पर नेचुरल चीजों से हेयर पैक बनाकर हेयर स्पा कर सकती है। इसके लिए 2 केले, 2 एवोकाडो, 1 चम्मच शहद, नीम की कुछ पत्तियों को मिक्सी में ग्राइंड करें। तैयार हेयर पैक को बालों की जड़ों से लगाते हुए पूरे बालों पर लगाएं। इसे करीब 30 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें। बाद में बालों को माइल्ड शैंपू से धोएं। यह हेयर पैक बालों को कोई साइड इफेक्ट पहुंचाएं बिना नेचुरल तरीके से पोषित करेगा। 


चेहरे व बालों के साथ हाथों और पैरोें का सुंदर दिखना भी बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप घर पर ही स्क्रब बनाकर हाथों व पैरों का कालापन दूर कर उसे साफ, ग्लोइंग और मुलायम बना सकते हैं। स्क्रब तैयार करने के लिए एक बाउल में 1 चम्मच ओटमील पाउडर, 1 चम्मच चंदन पाउडर, 1 चम्मच एलोवेरा जेल, चुटकीभर हल्दी,1/2 छोटा चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं। तैयार स्क्रब को हाथों व पैरों पर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए लगाएं।


बिंदी का है खास रोल

चेहरे पर आंखों की सुंदरता बढ़ाने के लिए आपको पलकों को पेंसिल या काजल से चमकाएं। आंखों पर कोमल प्रभाव के लिए पलकों पर भूरी या स्लेटी आई शैडो का प्रयोग कर सकती है। करवाचौथ के दिन तैयार होने के दौरान अपनी बिंदी पर विशेष ध्यान दें क्योंकि ऐसी बिंदी लगाये जिसका कलर आपकी ड्रेस से मिलता जुलता हुआ हो। छोटे चमकीले रत्नों से जड़ित बिंदी काफी आकर्षक लगती है।


Also Read: श्रीमद्भगवद्गीता के इन 11 रहस्यों को जानकर चौंक जाएंगे आप


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )