साउथ सिनेमा की जब बात होती है तो जिन अभिनेताओं का नाम जहन में सबसे पहले आता है उसमें सुपरस्टार नागार्जुन भी शामिल हैं. नागार्जुन का जन्म 29 अगस्त 1959 को हुआ था. नागार्जुन ऐसे शख्स हैं जो एक्टर होने के साथ-साथ सफल प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन भी हैं. नागार्जुन के नाम करोड़ों की संपत्ति है और एक से बढ़कर एक लग्जरी कारे भी हैं. उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से.
साउथ फिल्मों में नागार्जुन का दबदबा रहा है. इसके अलावा नागार्जुन बॉलीवुड फिल्मों में भी हाथ आजमा चुके हैं. नागार्जुन की कमाई का जरिया सिर्फ फिल्में ही नहीं बल्कि उनका प्रोडक्शन हाउस भी है.
नागार्जुन अन्नपूर्णा स्टूडियो प्रोडक्शन कंपनी के मालिक हैं. यह स्टूडियो करीब 7 एकड़ में फैला हुआ है. खुद के स्टूडियो के अलावा नागार्जुन अन्नपूर्णा इंटरनेशनल स्कूल ऑफ फिल्म एंड मीडिया, हैदराबाद के प्रेसिडेंट भी हैं. साथ ही एमएनएन रियलिटी इंटरप्राइजेज के फाउंडिंग पार्टनर हैं.
Also Read : आर.के. स्टूडियो की नीलामी, कपूर खानदान ने लगाई 400 करोड़ की बोली
नागार्जुन के पास एक से बढ़ कर एक कारें हैं. इन कारों में रोल्स रॉयस, रेंज रोवर बीएमडब्लू, और पोर्शे शामिल हैं. कुल मिलाकर नागार्जुन की संपति करीब 3000 करोड़ की बताई जा रही है. नागार्जुन ने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. इस फिल्म का नाम ‘सुदिगुंदालु’ था जो साल 1967 में रिलीज हुई थी. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में उनके पिता नागेश्वरा राव मुख्य रोल में थे.
Also Read : रितिक रोशन की HRX ब्रैंड टीम पर 21 लाख की धोखाधड़ी का आरोप
नागार्जुन ने दो शादिया की हैं. पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद नागार्जुन ने अमला अक्किनेनी से शादी की थी. इसके अलावा ये अफवाह भी रही है कि नागार्जुन का तब्बू से अफेयर था.
हालांकि नागार्जुन के पहले से ही शादीशुदा होने के कारण दोनों की शादी नहीं हो पाई. तब्बू के शादी न करने की वजह भी नागार्जुन बताए जाते हैं. कहा जाता है कि वह नागार्जुन से बेहद प्यार करती हैं जिसकी वजह से उन्होंने कभी शादी नहीं की.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )