मदरसे में गोमांस: गोकशी का मुख्य आरोपी मुश्ताक शाह गिरफ्तार, साम्प्रदायिक हिंसा फ़ैलाने की बड़ी साजिश नाकाम

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) के मदरसे में गोमांस(Beef) मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. घटने के पांच दिन बाद गोकशी का मुख्य आरोपी मुश्ताक शाह को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर गाय काटने की कुल्हाड़ी और छुरी भी बरामद कर ली है. आरोपी ने कबूला कि उसी ने गाय काटी और मांस को मदरसे में रखा था.


जानकारी के मुताबिक़ गाँव के हालात अभी भी सामान्य नहीं है. ऐसे में मुख्य आरोपी की गिरफ़्तारी इलाके में शांति बहाली लाने में मदद जरुर करेगा. पूछताछ में मुश्ताक ने अपना जुर्म कबूल लिया और उसकी निशानदेही पर गांव में छिपाई कुल्हाड़ी, बांका, छुरी भी बरामद की गयी है. आरोपी ने कबूल किया कि उसे मांस खाने की इच्छा हुई थी तभी उसने अलताफ, उमर के साथ रविवार की रात दो बजे गाय काटी और मदरसे में मांस खाया, उसके अवशेषों को तालाब किनारे फेंक दिया.


बीते सोमवार की सुबह गोकशी की घटना के बाद बेहटा गांव में फैले तनाव के कारण मंगलवार को बवाल हो गया था. मुख्य आरोपी मुम्बई जाने के लिए निकल गया था, लेकिन पुलिस का लगातार बढ़ता दबाव देख वह वापस लौट आया. शुक्रवार को पुलिस को उसकी लोकेशन फरीदपुर गांव के पास मिली. किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए सड़क के किनारे इंतजार कर रहा था. कोतवाली प्रभारी नंदलाल सिंह ने जोनिहां चौकी इंचार्ज भगवान बख्स सिंह को भारी पुलिस बल के साथ भेजा. पुलिस ने फरीदपुर मोड़ के पास से मुश्ताक को गिरफ्तार कर लिया.


Also Read: यूपी: मदरसे में हथियार के बाद अब मिला गोमांस, आक्रोशित लोगों ने की तोड़फोड़, इलाके में तनाव


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )