यूपी: मदरसे में हथियार के बाद अब मिला गोमांस, आक्रोशित लोगों ने की तोड़फोड़, इलाके में तनाव

उत्तर प्रदेश के बिजनौर के मदरसे में हथियार मिलने का मामला अभी शांत नहीं हो पाया था कि अब फतेहपुर (Fatehpur) के एक मदरसे (Madarsa) से गोमांस मिलने की खबर सामने आ रही है. आक्रोशित भीड़ ने मदरसे में तोड़फोड़ की और भवन में आग लगा दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़कर माहौल पर काबू पाया है. लेकिन तनाव बरकरार है.


फतेहपà¥à¤° में तनाव, गोकशी के बाद मदरसे में तोडफ़ोड़ व आग लगाई Fatehpur News

यह पूरा मामला कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत बेहटा गांव का है. गांव स्थित मदरसे के पीछे तालाब में सुबह के वक्त ग्रामीणों को गोमांस से भरी बोरियां पड़ी मिलीं. उन्हें जब खोला गया तो उनमे गोवंश के अवशेष मिले, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. गोकशी की जानकारी होते ही उरदौली, शाहबाजपुर, खंझाहालपुर, फरीदपुर, धानेमऊ, गौरी आदि गांव से बड़ी संख्या में लोग बेहटा गांव आ गए और इसकी सूचना पुलिस को दी.


पुलिस ने अवशेष को गड्ढे में दबवा दिया था और समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया, लेकिन मंगलवार को एक बार फिर उसी जगह अवशेष बरामद हुए. ग्रामीणों ने पुलिस से गोकशी करने वालों को गिरफ्तारी न किये जाने को लेकर विरोध जताया और पास के मदरसे में गोमांस रखा होने की बात कही. इसके बाद भीड़ ने मदरसे में धावा बोल दिया. मदरसे के अंदर एक कमरे से गोवंश का सिर व मांस मिलने से भीड़ का गुस्सा बढ़ गया. भीड़ ने मदरसे में तोडफ़ोड़ करते हुए आग लगा दी.


सूचना पाकर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने आग पर काबू पाया है. पुलिस ने लोगों को मौके से खदेड़ दिया. गांव में मार्च शुरू किया है। डीएम संजीव सिंह व एसपी रमेश मौके पर पहुंचे। लेकिन गांव में अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है. क्यूआरटी के साथ कई थानों का भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. गांव में तनाव का माहौल बना है. पुलिस ने गोकशी के मामले में मुस्ताक व मुन्नू शाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. दोनों फरार आरोपितों की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है.


Also Read: फेसबुक पर विवादित पोस्ट करने पर हिन्दू छात्रा गिरफ्तार, कोर्ट बोली- जमानत लेनी हो तो बांटों कुरान की पांच प्रतियां


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )