उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले ही सूबे के मदरसा शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए मदरसा बोर्ड (UP Madrasa Board) ने कई कड़े फैसले लिए हैं। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की बैठक के दौरान इस क्रम में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए। अब नए सत्र से प्रदेश के सभी अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसों (Madrassas of UP) में दुआ के साथ राष्ट्रगान (National Anthem) अनिवार्य कर दिया गया है। छात्र और शिक्षक साथ मिलकर राष्ट्रगान गाएंगे।
गुरुवार को हुई बैठक में परिषद ने मदरसा शिक्षा को लेकर कई अहम फैसले लिए। मदरसों में शिक्षकों की नियुक्ति टीईटी के तर्ज पर एमटीईटी के माध्यम से किए जाने का निर्णय भी लिया गया है। शिक्षकों की उपस्थिति समय के अनुसार सुनिश्चित करने के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम लागू किया जाएगा। यही नहीं, मदरसो में छात्रों की संख्या कम होने पर अन्य मदरसों में शिक्षकों का समायोजन किया जाएगा।
Also Read: योगी 2.0 में युवाओं के लिए क्या है खास ?, किन योजनाओं में होने जा विस्तार ?, पढ़ें पूरी डिटेल
इस बैठक में मुंशी-मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षाएं 14 से 27 मई के बीच कराने का भी फैसला लिया गया। 20 मई के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियों और यूपी बोर्ड उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन की वजह से कॉलेजों के खाली न होने पर मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं मदरसों में कराई जाएंगी। मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष इफ्तखार अहमद जावेद की अध्यक्षतामें हुई बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया।
इसके साथ ही मदरसों में दीनी पाठ्यक्रमो के साथ हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान आदि के विषयों में भी परीक्षा होगी। यानी कि अब मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में 6 प्रश्न पत्र होंगे। साथ ही समय-समय पर सर्वे भी कराया जाएगा और पता लगाया जाएगा कि मदरसा शिक्षकों के बच्चे मदरसों में ही पढ़ते हैं या फिर अन्य स्कूलों में पढ़ते हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )