Health Tip: फिटकरी के पानी से साफ करें अपना चेहरा, गर्मियों में भी बरकरार रहेगा निखार

अप्रैल महीने में ही इस बार मई जून जैसी गर्मी पड़ने लगी है. ऐसे में तेज लू और धूप से चेहरे को बचाना बेहद जरूरी होता है. क्योंकि गर्मियों में चेहरे को काफी नुकसान झेलना पड़ता है. ऐसे में हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में आज बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करने से अपनी स्किन काफी अच्छी और क्लियर रहेगी. दरअसल, हम बताने जा रहे हैं फिटकरी से होने वाले फायदे के बारे में. आमतौर पर गर्मियों में त्वचा के स्किन सेल्स डैमेज हो जाते हैं. जिसके चलते त्वचा पिंपल्स, एक्ने, झुर्रियां, फाइन लाइन्स और दाग धब्बों के साथ-साथ स्किन एलर्जी की भी शिकार हो जाती है. हालांकि, फिटकरी के पानी से रोज फेस वॉश कर इन तमाम समस्याओं से चुटकियों में निजात पाया जा सकती है.

दाग-धब्बों से मिलेगी निजात

रोज सुबह पानी में फिटकरी घोल कर फेस वॉश करने से दाग-धब्बों को दूर किया जा सकता है. इसके अलावा आप फिटकरी को फेस पैक की तरह भी लगा सकते हैं. इसके लिए 1 चम्मच फिटकरी पाउडर में 1 चम्मच जतून का तेल मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद ताजे पानी से मुंह धो लें

स्किन टाइटनिंग में सहायक

बढ़ती उम्र के साथ कई बार त्वचा ढीली होने लगती है. ऐसे में फिटकरी के इस्तेमाल से त्वचा को फिर से टाइट किया जा सकता है. इसके लिए 1 चम्मच गुलाब जल में अंडे का सफेद पार्ट और एक चुटकी फिटकरी पाउडर डालकर मैश कर लें. अब इसे फेस पर अप्लाई करें और सूखने के बाद साफ पानी से चेहरा धो लें. हफ्ते में दो से तीन बार इसे ट्राई करने से आपकी स्किन टाइट होने लगेगी

कील-मुहांसों से पाएं छुटकारा

गर्मियों में चेहरे पर पिंपल्स और एक्ने की समस्या काफी आम होती है. वहीं फिटकरी पाउडर का पेस्ट बनाकर डायरेक्ट चेहरे पर लगाने से पिंपल और एक्ने से निजात पाई जा सकती है. बता दें कि फिटकरी में मौजूद एंटी-बेक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण कील-मुहांसों को जड़ से खत्म करने में मददगार होते हैं.

झुर्रियों को कहें गुडबॉय

बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स हो जाती हैं. वहीं गर्मी में धूप के कारण इनमें इजाफा होने लगता है. ऐसे में आप थोड़े से पानी में फिटकरी घोल कर चेहरे को धो सकते हैं. फिटकरी के पानी से फेस वॉश करने के बाद इसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें फिर साफ पानी से मुंह धो लें. इससे आपकी झुर्रियां और फाइन लाइन्स धीरे-धीरे कम होने लगेंगी.

फेशियल हेयर होंगे खत्म

एक चम्मच गुलाब जल में फिटकरी का पेस्ट बनाकर लगाने से चेहरे के अनचाहे बालों को भी खत्म किया जा सकता है. जहां फिटकरी अनचाहे फेशियल हेयर को रिमूव करने का काम करती है. वहीं गुलाब जल से चेहरा निखरा और फ्रेश नजर आने लगता है.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )