उत्तर प्रदेश के भदोही (Bhadohi) जनपद में एक सिपाही (Constable) का अश्लील वीडियो (Obscene Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वीडियो में सिपाही एक महिला से वीडियो कॉल पर बात कर रहा है, जिसमें दोनों अश्लील हरकत करते नजर आ रहे हैं। वहीं, इस वीडियो को में संज्ञान लेते हुए एसपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, भदोही कोतवाली में तैनात कांस्टेबल श्याम सुंदर वर्दी में वीडियो कॉल पर महिला से बात कर रहा था। वीडियो कॉल पर बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में सिपाही और महिला अश्लील हरकत करते नजर आ रहे हैं।
Also Read: UP में क्राइम कंट्रोल के लिए ‘हिंदू पंचांग’ की मदद लेगी पुलिस, DGP विजय कुमार ने जारी किए निर्देश
हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि पुलिसकर्मी जिस महिला से बात कर रहा है, वह कौन है और उसका सिपाही से क्या कोई रिश्ता है या नहीं? वहीं, वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया है। सूथ पूरे मामले की विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं।
Also Read: UP: योगी सरकार ने 9 IPS अफसरों का किया तबादला, आरके स्वर्णकार बने कानपुर के नए पुलिस आयुक्त
सूत्रों के मुताबिक, अपर पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच के लिए निर्देशित किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि विभागीय जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई प्रकरण में की जाएगी।