उत्तर प्रदेश के भदोही (Bhadohi) जिले के सपा विधायक जाहिद जमाल बेग (SP MLA Zahid Jamal Beg) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। न्यायालय ने आदेश की अवहेलना करने पर उनके मालिकाना मोहल्ले स्थित तीन मंजिला मकान को कुर्क करने का आदेश दिया है। साथ ही उनकी फरार पत्नी सीमा बेग के खिलाफ धारा 209 के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
घर की नौकरानी ने कर ली थी आत्महत्या
यह मामला तब सामने आया जब विधायक के घर की नौकरानी ने आत्महत्या कर ली थी। जानकारी के अनुसार, नौकरानी ने विधायक के भदोही स्थित आवास में फंदे से लटककर जान दी थी। इस घटना के बाद पुलिस ने विधायक जाहिद बेग, उनकी पत्नी सीमा बेग और बेटे जईम बेग के खिलाफ बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी और आत्महत्या के लिए उकसाने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस ने इस मामले में विधायक के बेटे जईम बेग को गिरफ्तार किया, जिसके बाद विधायक ने स्वयं को प्रयागराज स्थित एमपीएमएल कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। फिलहाल, विधायक नैनी जेल और उनका बेटा जईम वाराणसी जेल में बंद हैं।वहीं, कोर्ट ने फरार चल रही सीमा बेग को भी न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश दिया था, लेकिन नियत समय तक उपस्थित न होने पर उनके खिलाफ धारा 209 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
कोर्ट के आदेश की अवहेलना के आरोप में भदोही के सपा विधायक के तीन मंजिला मकान को कुर्क करने का आदेश दिया गया है। एएसपी डॉ. तेजबीर सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश के तहत जल्द ही कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )