भदोही: CM योगी पर अभद्र टिप्पणी मामले में बड़ा एक्शन, वाट्सएप ग्रुप एडमिन शहाबुद्दीन अंसारी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के खिलाफ वाट्सएप पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में भदोही पुलिस ने ग्रुप एडमिन को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शहाबुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है। वहीं, टिप्पणी करने वाला युवक मुस्लिम अंसारी अभी भी फरार चल रहा है।

पूरा मामला भदोही जनपद का है। यहां मुस्लिम अंसारी नामक युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। जिसके बाद इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी।

Also Read: भारत के खिलाफ गहरी साजिश नाकाम, शरिया कानून लागू करवाने पाक से आए आतंकी फिरदौस को UP ATS ने किया गिरफ्तार

वहीं, पुलिस में मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए वाट्सएप ग्रुप के एडमिन शहाबुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली थाना प्रभारी अजय कुमार सेठ ने बताया कि सोशल मीडिया पर चार अगस्त को सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ एक टिप्पणी वायरल हुई थी। इस मामले में में शहाबुद्दीन अंसारी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं, अभद्र टिप्पणी करने वाला व्यक्ति मुस्लिम अंसारी अब भी फरार है। पुलिस को 4 अगस्त को ही शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत के आधार पर सहाबुद्दीन अंसारी और मुस्लिम अंसारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), आईटी एक्ट, क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद मामले की जाँच कर आरोपित की गिरफ्तारी की गई।

Also Read: UP ATS ने ISI के संदिग्ध एजेंट मुकीम को किया गिरफ्तार, मुंबई से पहुंचा था लखनऊ एयरपोर्ट

पुलिस का कहना है कि व्हाट्सएप ग्रुप का नाम ‘नगर पालिका परिषद भदोही’ है। इसमें भदोही नगर पालिका परिषद के लगभग सभी पार्षद जुड़े हुए हैं। इस ग्रुप का उद्देश्य जनता की समस्याओं का समाधान करना था। हालांकि, यह पार्षदों का व्हाट्सएप ग्रुप नहीं था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )