केंद्र सरकार द्वारा एससी-एसटी एक्ट में किए गए संशोधन के विरोध में 35 संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है. बंद को लेकर मध्यप्रदेश, राजस्थान और बिहार में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बंद के मद्देनजर सबसे ज्यादा सतर्कता मध्यप्रदेश में बरती जा रही है, यहां के 10 जिलों में धारा 144 लगा दी गई है, यहां आज सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, इसके अलावा ग्वालियर, चंबा संभाव में शिक्षण संस्थान और इंटरनेट बंद रहेंगे.
Bihar: Markets closed, protesters stop a train in Arrah as Bharat bandh is called by upper caste groups against amendments in SC/ST Act pic.twitter.com/LfHJsR6bNZ
— ANI (@ANI) September 6, 2018
लाइव अपडेट्स :
09.11 AM: बिहार के बाद अब मध्यप्रदेश और राजस्थान में भी असर दिखना शुरू.
09.05 AM: मध्यप्रदेश के भिंड में धारा 144 का कोई असर नहीं, लोग कर रहे प्रदर्शन.
09.04 AM: कैमूर के रतवार गांव के पास प्रदर्शन शुरू, बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगे.
08.59 AM: पटना के बाढ़ में करणी सेना का प्रदर्शन, पूरा बाढ़ शहर किया बंद। एससी एसटी एक्ट से आजादी नारे लगा रहे प्रदर्शनकारी.
08.55 AM: प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों के शीशे तोड़े.
08.54 AM: जहानाबाद में एनएच-83 और 110 जाम.
08.45 AM: लखीसराय विद्यापीठ के चौक को लोगों ने किया जाम.
08.38 AM: बिहार के मोकमा में प्रदर्शन शुरू। बीजेपी का झंडा लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लोग. आरा में भी लोगों ने ट्रेन रोकी.
08.37 AM: स्वर्णों के भारत बंद का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। बिहार में कई जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. बेगूसराय में भी प्रदर्शन शुरू, एनएच-31 पर लगाया जाम.
08.36 AM: बिहार के छपरा में प्रदर्शनकारियों ने भीखारी ठाकुर चौक को जाम किया.
08.35 AM: बिहार के सीतामढ़ी में दरभंगा में भी लोगों ने शुरू किया प्रदर्शन. रक्सैल जा रही ट्रेन को रोककर प्रदर्शन कर रहे हैं लोग.
08.32 AM: बिहार के लखीसराय जिले में भी लोग जुटे. उन्होंने एनएच-80 को जाम किया है.
08.15 AM: बिहार के मधुबनी में स्वर्ण आंदोलनकारियों ने एनएच-105 पर जाम लगा दिया है. लोग मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
08.12 AM: बिहार के छपरा में स्वर्णों ने एनएच-19 पर जाम लगा दिया है. बड़ी संख्या में लोग मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं.
08.04 AM: बिहार के आरा में सवर्णों ने आरा रेलवे स्टेशन के पास लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को रोक दिया है. लोग यहां कह रहे हैं कि इस कानून में जल्द बदलाव किया जाए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो देश में बड़ा आंदोलन होगा.
यूपी में अलर्ट
भारत बंद को देखते हुए यूपी में अलर्ट जारी किया गया है. डीजीपी मुख्यालय ने इस संबंध में सभी जिला अधिकारियों को जरूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. संवेदनशील जिलों में पीएसी व अर्द्धसैनिक बलों को जरूरत के लिहाज से तैनात किया गया है. खुफिया विभाग को सतर्क रहने को कहा गया है. जानकारों के अनुसार राज्य के खुफिया विभाग ने बिजनौर, इलाहाबाद, कासगंज, बांदा, भदोही, हरदोई, बरेली, मथुरा, आजमगढ़, लखनऊ व मऊ आदि जिलों को अधिक संवेदनशील मानते हुए रिपोर्ट भेजी हैं.
Also Read: बीजेपी सांसद बोले- SC/ST एक्ट का विरोध वही कर रहे हैं जो दलित उत्पीड़न की मंशा रखते
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )