उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को पूर्व उप प्रधानमंत्री व गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया है।
सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर कही ये बात
सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा आज ‘भारत रत्न’ से विभूषित होने पर भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य एवं हम सभी के मार्गदर्शक, पूर्व उप प्रधानमंत्री आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को हार्दिक बधाई! यह अलंकरण उनकी लोक-निष्ठा, ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना एवं ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के निर्माण में उनके अविस्मरणीय योगदानों का सम्मान है।
मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा आज 'भारत रत्न' से विभूषित होने पर भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य एवं हम सभी के मार्गदर्शक, पूर्व उपप्रधानमंत्री आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को हार्दिक बधाई!
यह अलंकरण उनकी लोक-निष्ठा, 'राष्ट्र प्रथम' की भावना एवं 'एक भारत-श्रेष्ठ… pic.twitter.com/ziLJ0WXPg9
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 31, 2024
वहीं, इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर और कृषि वैज्ञानिक डॉ एमएस स्वामीनाथन को भी भारत रत्न से नवाजा गया है। पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव के बेटे पीवी प्रभाकर राव ने इस सम्मान को स्वीकार किया।
वहीं, चौधरी चरण सिंह के लिए उनके पोते व आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने राष्ट्रपति से यह सम्मान स्वीकार किया। उधर, एमएस स्वामीनाथन की ओर से उनकी बेटी नित्या राव और कर्पूरी ठाकुर की तरफ से उनके बेटे रामनाथ ठाकुर ने यह पुरस्कार लिया।
इस मौके पर जयंत चौधरी ने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं हैं। बहुत अच्छा लगा। मेरे परिवार के कई परिजन यहां तक पहुंच पाए, कई नहीं पहुंच पाए, सभी बहुत खुश हैं। जयंत चौधरी ने कहा कि पूरे देश के किसानों के पास ये बात पहुंची है कि भारत सरकार ने उनके हित में निर्णय लिया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )