गोरखपुर पुलिस (Gorakhpur Police) ने बीते चार फरवरी की रात लेडी डॉन के नाम से ट्विटर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी फिरोजाबाद जनपद का निवासी सोनू भीम आर्मी का सदस्य (Bhim Army Member Sonu) है। कैंट पुलिस ने गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
लेडी डॉन बनकर आरोपी ने किए थे ट्वीट
आरोपी सोनू ने ही चार फरवरी को लेडी डॉन नाम के ट्विटर हैंडल से गोरखनाथ मंदिर और सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक तीन ट्वीट किए गए थे। पहले ट्वीट में लिखा था कि यूपी विधानसभा लखनऊ, रेलवे स्टेशन और बस अड्डा पर बम लगा दिया गया।
ट्वीट में यह भी लिखा कि योगी आदित्यानाथ की भी हत्या हो जाएगी। एक घंटा बाद भीम सेना की अध्यक्ष सीमा सिंह मानव बम बनकर मुख्यमंत्री को मारेंगी। राशिद ने बम लगा दिया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। तभी फिर ट्वीट किया गया और लिखा कि गोरखनाथ मठ में आठ जगह सुलेमान भाई ने बम लगा दिया, मुख्यमंत्री के चीथड़े उड़ जाएंगे।
जांच में पता चला सोनू ही है लेडी डॉन
यही नहीं, मेरठ में 10 जगह बम ब्लॉस्ट की भी बात लिखी गई। जब यह ट्वीट किए जा रहे थे उस वक्त सीएम योगी गोरखपुर में ही थे। ऐसे में यहां की सुरक्षा और बढ़ा दी गई थी। इसके साथ ही ट्वीट के बाद धमकी देने वाले के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी था।
Also Read: PFI का सक्रिय सदस्य निकला देश भर के 6 RSS कार्यालयों में बम विस्फोट की धमकी देने वाला राज मोहम्मद
पुलिस की जांच में पता चला कि लेडी डॉन कोई महिला नहीं बल्कि पुरुष है, उसका नाम सोनू सिंह वह फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र के अहमदपुर का निवासी है। क्राइम ब्रांच की टीम उसकी तलाश में फिरोजाबाद में एक सप्ताह तक डेरा डाली थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सका।
आगरा पुलिस ने किया था गिरफ्तार
वहीं, आगरा पुलिस ने उसे अपने यहां से जुड़े मुकदमे में गिरफ्तार कर लिया। केस की विवेचना कर रहे इंस्पेक्टर कैंट शशिभूषण राय को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने सोनू को गोरखपुर लेने आने का प्रयास शुरू कर दिया। वारंट बी के जरिए गुरुवार को कैंट पुलिस उसे गोरखपुर लेकर आई और यहां कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )