पैगंबर मुहम्मद पर कथित विवादित टिप्पणी करने के मामले में भीम सेना चीफ नवाब सतपाल तंवर (Nawab Satpal Tanwar) ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को एक के बाद एक कई धमकी दी है। सतपाल ने बुधवार को नूपुर शर्मा की जीभ काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की। इससे पहले उसने नूपुर शर्मा पर ईशनिंदा का आरोप लगाते हुए सबके सामने मुजरा करवाने का आपत्तिजनक और महिला विरोधी बयान दिया था।
नवाब सतपाल तंवर ने अपने बयान में कहा कि बीजेपी की नूपुर शर्मा ने नबी की ईशनिंदा की है। नूपुर शर्मा ने देश में रह रहे करोड़ों मुस्लिमों को आहत किया है। उसने दुनिया भर में देश का और पैगंबर मुहम्मद का अपमान किया है। वह माफी के लायक नहीं, फांसी के लायक है।
योगी मोदी की औकात नहीं है
मेरी अदालत में पेश करो नूपुर शर्मा को सामने
&#₹& कराऊंगाइस भीम सेना के सत्यपाल पर कोई एक्शन लेगा??#UPPolice #UPDGP #UPCM pic.twitter.com/8Ayd2aaAE0
— प्रोफेसर(डा०)राजदुलारी (@PinkyPandey26) June 9, 2022
भीम सेना चीफ ने नूपुर शर्मा की जीफ काटकर लाने वाले के लिए 1 करोड़ रुपए के इनाम की घोषणा की थी। वहीं, सूरत की सड़कों पर भी नूपुर शर्मा के ऐसे पैम्फलेट फेंके हुए मिले, जिन पर उनके चेहर पर जूतों और क्रॉस के निशान लगाए गए हैं।
सतपाल तंवर ने बुधवार को कहा था कि नूपुर शर्मा दुनिया भर में भारतीयों का अपमान कर रही है। वह बीजेपी और आरएसएस के इशारे पर काम कर रही है। मोदी सरकार और योगी सरकार को उसे तुरंत गिरफ्तार कर जेल में डाल देना चाहिए, लेकिन उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
सतपाल तंवर ने नूपुर शर्मा के खिलाफ ट्वीट कर कहा था कि वह उन्हें उसके सामने मुजरा करवाएगा। यही नहीं, कानपुर में हुई हिंसा में मुस्लिम दंगाइयों का बचाव करते हुए सतपाल ने नूपुर शर्मा को ही घटना का मास्टरमाइंड होने का आरोप लगा दिया।
भीम सेना चीफ ने कहा कि मुझे खुद पर भरोसा है। अगर इस देश की सरकार, उत्तर प्रदेश की सरकार, योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी की औकात नहीं है नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने की तो उसे मेरे हवाले कर दें। उसे सबके सामने मुजरा करवाऊंगा। अपने सामने मुजरा करवाऊँगा और उसे मनमाफिक सजा दूंगा।