ईद पर नमाज़ को लेकर आपत्ति क्‍यों ?, कांवड यात्रा का ज़िक्र करते हुए शंद्रशेखर ने ये क्या कह डाला!

Bijnor: यूपी की नगीना सीट से चुनाव जीते भीम आर्मी मुखिया चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वह ईद की नमाज पर आपत्ति को लेकर बात कर रहे हैं जिसमें कांवड़ यात्रा का भी जिक्र आता है.

भीम आर्मी चीफ ने कहा कि जब कांवड़ यात्रा के लिए सारे अस्पताल, मार्ग बंद हो सकते हैं तो ईद के मौके पर 20 मिनट के लिए नमाज पढने से किसी को क्या परेशानी हो सकती है. वायरल वीडियो बीती 23 जून का बताया जा रहा है.

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि ईद पर नमाज पढ़ने पर किसी को क्‍या आपत्ति है. यदि हिंदुओं को कावड़ के लिए 20 दिन तक सारे रास्ते बंद किए जा सकते हैं, होटल बंद किए जा सकते हैं. ईद पर भी नमाज पढ़ने की अनुमति दी जानी चाहिए.

वायरल वीडियो में यह भी कह रहे हैं कि यह मुद्दा सिर्फ चंद्रशेखर आजाद ने उठाया है, बाकी किसी नेता में हिम्मत नहीं हैं, जो इस तरह के मुद्दे उठा सके. वह हाथ में जल लेकर इस वीडियो में कसम खाते दिखाई दे रहे हैं और मुसलमानों को आश्वासन दे रहे हैं कि मैं कसम खाता हूं कि आपके साथ खड़ा रहूंगा.

Also Read: अनुप्रिया पटेल के बाद अब संजय निषाद ने आरक्षण को लेकर बढ़ाई योगी सरकार की मुश्किल!

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )