बॉलीवुड: भोजपुरी सिनेमा का लेवल दिन प्रतिदिन बदलता ही जा रहा है, जहाँ पहले फिल्म की शूटिंग गांव और लोकल जगहों पर हुआ करते थे वहीँ अब भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग विदेशों में होना शुरू हो गई है. इसके साथ ही भोजपुरी सिनेमा में कई नई-नई एक्ट्रेस भी शामिल हो रही हैं जो बॉलीवुड की हीरोइनों को भी मात दे रहीं हैं. इसी क्रम में पवन सिंह के छठ गीत में नजर आने वाली अदाकारा नीलम गिरी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में बनी हुई हैं. इन्होंने कम समय में ही काफी नाम बना लिया है. नीलम की कुछ बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहीं हैं, जिन्हें देखकर आपका भी दिल जोरों से धड़कने लगेगा.
पवन सिंह का छठ गीत काफी पॉपुलर हुआ था, जिसके बोल ‘धनिया हमार नया बाड़ी हो’ थे, इस फिल्म ने बहुत कम समय में काफी ज्यादा व्यूज पा लिए थे. इस वीडियो में पवन सिंह के साथ नीलम गिरी भी मौजूद थीं जिसके परफॉरमेंस को खूब पसंद किया जा रहा था.
देखें नीलम की बोल्ड तस्वीरें-
![इस पूरे गीत में नीलम गिरी की सादगी और उनकी अदा, लोगों को खूब भा रही है. उनका क्यूट सा अंदाज और उनकी अदायगी देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध गए हैं और उनके फैन्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. (फोटो साभारः Instagram @neelamgiri_)](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/bhojpuri-actress-2.jpg)
![इस छठ गीत के वीडियो में नीलम गिरी ने अपने अनूठे अभिनय और लुक से सबको अपना प्रशंसक बना लिया है.पवन सिंह के इस छठ गीत में नीलम गिरी की अदा और सादगी जबरदस्त सुर्खियों में है. नीलम गिरि ने इसे इतनी शिद्दत से परफॉर्म किया है कि रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (फोटो साभारः Instagram @neelamgiri_)](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/bhojpuri-actress.jpg)
![नई दिल्ली. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के गाए हुए हिट छठ गीत धनिया हमार नया बाड़ी हो में नजर आईं नीलम गिरी (Neelam Giri) की चर्चा आज हर तरफ हो रही है. इस गीत के वीडियो की अपार सफलता और लोकप्रयता से नीलम गिरी ने शोहरत की बुलंदियों को छू लिया है और अब वह भोजपुरी सिनेमा में अपने अनोखे अंदाज से धमाल मचाने के लिए आ रही हैं. भोजपुरी दर्शकों के बीच यह नई सेंसेशन नीलम गिरी काफी पॉपुलर हो रही है. इसके साथ ही नीलम की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगी हैं. (फोटो साभारः Instagram @neelamgiri_)](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/bhojpuri-actress-4.jpg)
Also Read: Video: सुरभि चंदना का नागिन अवतार, घुटनों के बल डांस करती दिखीं एक्ट्रेस
पवन सिंह के इस छठ गीत में नीलम गिरी की सादगी और उनकी अदा, लोगों को खूब भा रही है. उनका क्यूट सा अंदाज और उनकी अदाएं देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए हैं. इस छठ गीत के वीडियो में नीलम गिरी ने अपने अनूठे अभिनय और लुक से सबको अपना प्रशंसक बना लिया है. इस छठ के गाने में नीलम गिरि ने काफी शिद्दत से परफॉर्म किया था, जो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
Also Read: TMKOC की ‘पुरानी सोनू’ ने शेयर की ट्रांसफॉर्मेशन तस्वीरें, ब्लैक बिकिनी में ढाया कहर
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.