बॉलीवुड: भोजपुरी इंडस्ट्री के जबरदस्त एक्टर, सिंगर खेसारीलाल यादव के गाने से लेकर फिल्में हर किसी को पसंद आती है. खेसारी लाल अपनी एक्टिंग के साथ-साथ आवाज के जादू से भी हर किसी को अपना दीवाना बना लेते हैं. इन दिनों भी खेसारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो खेसारीलाल के दो महीने पहले आए एक गाने ‘रेड लिपस्टिक’ का है, जिसमें उनके साथ भोजपुरी एक्ट्रेस खुशबू तिवारी नजर आ रही हैं.
वैसे तो यह यह वीडियो अपलोड किए हुए काफी समय हो चूका है लेकिन यह वीडियो 19 अगस्त को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. इस गाने पर अब तक 4 करोड़ से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. खेसारीलाल के इस वीडियो को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. बता दें, खेसारीलाल का ‘लिट्टी चोखा’ से बहुत पुराना नाता है. उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था, जब दिल्ली में उन्हें ‘लिट्टी चोखा’ बेचना पड़ा था. अब जल्द ही खेसारीलाल भोजपुरी फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल होंगे.
आपको बता दें, काजल राघवानी और खेसारीलाल यादव की भोजपुरी फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ के जरिए बिहार और उत्तर प्रदेश के दलित और पिछड़ी जातियों के शोषण को पर्दे पर उकेरा जाएगा. फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि इस फिल्म के माध्यम से जाति, धर्म और वर्ग में भेदभाव को समाप्त करने की कोशिश होगी, क्योंकि लिट्टी चोखा शब्द उस माटी से जुड़ा है, जहां हर घर में लिट्टी चोखा है.
Also Read: भोजपुरी किंग पवन सिंह और आम्रपाली की जोड़ी ने मचाया धमाल, 10M से ज्यादा बार देखा गया ये Video
Also Read: Bigg Boss14: जानिए कौन हैं कविता कौशिक और नैना सिंह, जिनकी वाइल्ड कार्ड से हुई है एंट्री
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )