Home Entertainment भोजपुरी किंग पवन सिंह और आम्रपाली की जोड़ी ने मचाया धमाल, 10M...

भोजपुरी किंग पवन सिंह और आम्रपाली की जोड़ी ने मचाया धमाल, 10M से ज्यादा बार देखा गया ये Video

बॉलीवुड: भोजपुरी इंडस्ट्री के सम्राट पवन सिंह के गाने आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं. पवन सिंह का क्रेज इन दिनों युवाओं में कुछ ज्यादा ही है, इनके एक्शन से लेकर रोमांटिक अंदाज को खूब पसंद किया जाता है. पवन सिंह की जोड़ी भोजपुरी की हर एक्ट्रेस के साथ खूब जमती है. इन दिनों इंटरनेट पर पिछले साल रिलीज हुई पवन सिंह की फिल्म ‘शेर सिंह’ के एक गाने ‘दूसर दुवार’ जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने में पवन सिंह के साथ भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अदाकारा आम्रपाली दुबे नजर आ रही हैं.


खास बात यह है कि पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी के बड़े पर्दे पर नजर आई थी. लोगों से इस फिल्म को भरपूर प्यार मिला था, इसलिए भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने धमाल मचा दिया था. ज़ी म्यूजिक भोजपुरी द्वारा इसी साल 10 फरवरी को यूट्यूब पर अपलोड किए गए पवन सिंह के इस गाने को अब तक एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.



आपको बता दें, पवन सिंह के कई गाने सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहते हैं. इनका एक देवी गीत ‘नईहर से अपना मंगा लीजिये’ भी पिछले दिनों खूब चर्चा में बना हुआ था. पवन सिंह के साथ इस गाने में डुएट किया है नई सिंगर सोना सिंह ने. गाना ‘नईहर से अपना मंगा लीजिये’ के गीतकार संतोष साहिल हैं, जिन्होंने लॉक डाउन में लोगों की खास्ता हाल माली व्यवस्था के दर्द को साझा करते हुए आस्था को पूर्ण करने का तरीका बताया है.


Also Read: खून-खराबा, गाली गलौच, न्यूड सीन्स का डबल डोज़ है मिर्जापुर-2, पहले से ज्यादा टाइट है भौकाल


Also Read: TV की नई नागिन सुरभि चंदना के साड़ी लुक ने मचाया धमाल, यूं पोज देतीं नजर आईं एक्ट्रेस


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange