Pehalgam Terror Attack: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बैसरन क्षेत्र में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे। इस हमले में कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
पाकिस्तानी एक्स अकाउंट सस्पेंड
भारत सरकार ने इस हमले के बाद पाकिस्तान पर डिजिटल मोर्चे पर भी कार्रवाई करते हुए, पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक X अकाउंट को भारत में सस्पेंड कर दिया है। इसे सरकार की ओर से ‘डिजिटल स्ट्राइक’ माना जा रहा है।
CCS बैठक में बड़े फैसले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति (CCS) की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया। भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को अस्थायी रूप से स्थगित करने का निर्णय किया है। यह निर्णय तब तक लागू रहेगा जब तक पाकिस्तान सीमा पार से आतंकवाद को समर्थन देना पूरी तरह से बंद नहीं करता।
अटारी बॉर्डर पर भी सख्ती
भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए अटारी बॉर्डर को भी बंद करने का आदेश दिया है। यह कदम सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया है ताकि किसी भी प्रकार की घुसपैठ या आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके।