UP: अखिलेश-मायावती को तगड़ा झटका, SP-BSP के 10 MLC आज भाजपा में होंगे शामिल

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) के 10 विधान परिषद सदस्य आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में सोमवार को ज्वाइनिंग कमेटी की बैठक में विधानसभा चुनाव में सपा-बसपा को करारा झटका देने के लिए उनके वर्तमान विधान परिषद सदस्यों को पार्टी में शामिल करने का निर्णय किया गया।

बताया जा रहा है कि सपा नेता सीपी चंद, रवि शंकर पप्पू, राम निरंजन, नरेंद्र भाटी और अक्षय प्रताप आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं। ये सभी विधान परिषद सदस्य यानी एमएलसी हैं और इनका कार्यकाल अगले साल मार्च में समाप्त हो रहा है।

Also Read: UP में अब विधानसभा के बाद होंगे विधान परिषद चुनाव, 35 सीटों पर होना है इलेक्शन

बीते रविवार को ही बीजेपी आलाकमान ने सपा के बागियों को पार्टी में शामिल करने को हरी झंडी दे दी थी। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के कुछ नेताओं के नाम पर भी मुहर लग गई है और अगले कुछ दिनों में सपा, बसपा के मौजूदा विधायक भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

वहीं, पार्टी सूत्रों के मुताबिक ज्वाइनिंग कमेटी के समक्ष सपा और बसपा के विधायक और एमएलसी सहित 100 बड़े नेताओं को भाजपा में शामिल कराने का प्रस्ताव रखा गया था। समिति ने सपा के विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह पप्पू, सीपी चंद, अक्षय प्रसाद सिंह, रमा निरंजन व बसपा के ब्रजेश कुमार सिंह प्रिंसू सहित दस एमएलसी के भाजपा में शामिल करने की मंजूरी दी।

Also Read: PM मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का किया उद्घाटन, बोले- ये यूपी के विकास का एक्सप्रेस वे है

सूत्रों का कहना है कि ये सभी विधायक आने वाले चुनाव में अपना टिकट पक्का करना चाहते हैं और फिलहाल बीजेपी में इसी को लेकर मंथन जारी है। एक बार फैसला होने पर स्थिति साफ हो जाएगी और जल्द ही इस संबंध में ऐलान होने की संभावना है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )