बिग बॉस में सनसनी सीक्रेट में ‘मेरा एक फेमस सेलिब्रिटी के साथ गहरा रिश्ता था और और ये राज मेरे अभी के पार्टनर को भी नहीं पता।’ का खुलासा हुआ है। इस पर दीपक और शिवाशीष ने घरवालों से जांच पड़ताल करने के बाद इसका सही जवाब पता लगा लिया है..बता दें कि शिवाशीष ने पहले बजर दबाते हुए इस सवाल का सही उत्तर दे दिया है। उन्होंने इस सवाल का जवाब जसलीन बताया । बिग बॉस ने शिवाशीष को एक प्वाइंट दिया। घर में दीपक और शिवाशीष के बीच कैप्टेंसी टास्क हो रहा है इनमें से जो जीतेगा वही घर का अगला कैप्टन होगा।
इससे पहले दीपक ने सवाल ‘मैंने 4 से 5 साल की उम्र में ही गाली देना सीख लिया था।’ जिसका उत्तर दीपक ने उर्वशी वानी बताया जो कि सही था। इसके बाद सवाल ‘मेरी एक्स गर्लफ्रेंड को मेरी गर्लफ्रेंड से इतनी जलन हुई कि उसने मुझपर जादू टोना करवाया’ और इस सवाल का जवाब भी दीपक ठाकुर ने पहले बजर दबाकर दिया। दीपक ने करणवीर बोहरा का नाम लिया जो सही है।अगला सवाल आया ‘ मैंने खुद को कास्टिंग काउच होने से बचा लिया’ इस सवाल का जवाब कल शुक्रवार के एपिसोड में देखने को मिलेगा।
Also Read: #MeToo: श्वेता पंडित ने लगाया गायक अनु मलिक पर यौन उत्पीड़न का आरोप कहा- तीन महीने तक किया मेरा…
Also Read: मॉडल ट्रिस्टन धालीवाल की 20 हॉट और अट्रैक्टिव फोटोज देखकर मचला फैंस का दिल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )