बिग बॉस 12: एक्स कंटेस्टेंट गौहर खान पर आगबबूला हुए श्रीसंत, देखे वीडियो

कलर्स चैनल पर चल रहे रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 के फिनाले में सिर्फ 5 दिन बाकी है. शो में फिनाले से पहले कंटेस्टेंट को मजेदार टास्क दिए जा रहे हैं. इस दौरान बिग बॉस के घर के अंदर नए मेहमान बनकर एक्स कंटेस्टेंट्स की एंट्री कराई जा रही है. हिना खान और जूही परमार के बाद अब घर में गौहर खान बिग बॉस के घर में गेस्ट बनकर घरवालों को कुछ फनी टास्क देने आ रही हैं.

 

Also Read: दिल में जोश और उम्मीदें पैदा कर देने वाले मुंबई के शेर ‘ठाकरे’ का ट्रेलर रिलीज़

 

क्या श्रीसंत बनेंगे बिग बॉस के विनर?

आपको बता दें कि फिनाले वीक में बिग बॉस के घर के अंदर जमकर एंटरटेंमेंट और भरपूर मस्ती होने वाली है. इसी के साथ आखिरी एलिमेशन राउंड में सोमी खान घर से बाहर हुई. इसी के साथ खबर ये भी आ रही है कि इस सीजन में श्रीसंत के सिर पर बिग बॉस 12 के विनर का ताज हो सकता हैं. श्रीसंत को दीपिका कक्कड़ और सुरभि राणा से कड़ी टक्कर मिलने वाली है.

 

Also Read: Video: पब्लिक डिमांड पर पूनम पांडे ने शेयर किया अब तक का सबसे हॉट क्रिसमस वीडियो

 

गौहर के टास्क को श्रीसंत ने किया मना

बिग बॉस के ऑफिशियल ट्विटर पेज पर शेयर किए गए प्रोमो वीडियो में गौहर खान बिग बॉस के घर में आती हैं और अंदर आते ही वो सबसे पहले श्रीसंत को टास्क देते हुए कहती हैं कि श्रीसंत, दीपिका के निकाह का दुप्पटा जाकर स्टोर रूम में रख दें. श्रीसंत इस टास्क को करने से मना कर देते हैं. इसके बाद गौहर श्रीसंत को समझाती हैं कि ये टास्क है और कम से कम वो दीपिका के लिए तो इसे पूरा करें. लेकिन इस श्रीसंत गौहर के ऊपर आगबबूला हो जाते हैं और ऐसा करने से साफ मना कर देते हैं. इसके बाद गौहर खान कहती हैं कि अगर मेरे घर कोई आए तो मैं उसके साथ ऐसा व्यवहार कभी नहीं करती.

 

Also Read: अपने से 26 साल छोटी ऑनस्क्रीन ‘बेटी’ से अफेयर को लेकर चर्चा में हैं आमिर खान

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )