Home Government Big Breaking: ‘प्रसार भारती’ के चेयरमैन नवनीत सहगल ने अचानक दिया इस्तीफा

Big Breaking: ‘प्रसार भारती’ के चेयरमैन नवनीत सहगल ने अचानक दिया इस्तीफा

रिटायर्ड आईएएस अधिकारी नवनीत कुमार सहगल (Navneet Sehgal) ने प्रसार भारती (Prasar Bharati) के चेयरमैन पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है। 16 मार्च 2024 को नियुक्त किए गए सहगल ने 2 दिसंबर 2025 को अपना इस्तीफा सौंपा, जिसे सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने प्रसार भारती अधिनियम, 1990 की धारा 7(6) के तहत तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया।

35 साल की प्रशासकीय सेवा और मजबूत छवि

1988 बैच के यूपी कैडर के आईएएस नवनीत सहगल ने तीन दशक से अधिक समय तक प्रशासनिक सेवा में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। फरीदकोट निवासी सहगल की शुरुआती पढ़ाई अंबाला में हुई। वे सिविल सर्विस में जान चाहते थे, लेकिन उम्र कम होने के कारण पहले चार्टेड अकाउंटेंसी में दाखिला लिया और बाद में आईएएस बने।

BSP, SP और BJP हर सरकार के रहे पसंदीदा अधिकारी

सहरानपुर में प्रशिक्षण से शुरू हुई उनकी पोस्टिंग का सफर लखनऊ के डीएम और कई अहम प्रशासनिक पदों तक पहुँचा। मायावती, अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ तीनों सरकारों में उनकी पकड़ और प्रभाव समान रूप से मजबूत रहे। मायावती के सेक्रेटरी से लेकर अखिलेश सरकार के प्रमुख अफसर और योगी सरकार में प्रिंसिपल सेक्रेटरी (सूचना) तक, सहगल हमेशा सत्ता के केंद्र में रहे।

इस्तीफे का कारण स्पष्ट नहीं

सेवानिवृत्ति के बाद ही राजनीति में उनकी संभावित एंट्री को लेकर चर्चा बढ़ी थी, और अब प्रसार भारती से अचानक इस्तीफा देने के बाद यह अटकलें और तेज हो गई हैं। हालांकि उनके इस्तीफे की आधिकारिक वजह अभी सामने नहीं आई है, लेकिन पावर कॉरिडोर में कई तरह की संभावनाओं पर चर्चा शुरू हो गई है।

Secured By miniOrange