एयर इंडिया के कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, 1 सितंबर से बंद होगी सैलरी में कटौती

एयर इंडिया के कर्मचारियों (Air India Employees) के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। एयर इंडिया ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से कर्मचारियों के वेतन (Salary) में जो कटौती की जा रही थी वह अब एक सितंबर से बंद कर दी जाएगी। इससे एयरलाइन के कर्मचारियों को महामारी से पहले तक जो वेतन मिलता था अब वही वेतन उन्हें एक सितंबर से मिलने लगेगा।

टाटा समूह ने इस वर्ष जनवरी में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया। एयरलाइन ने एक सितंबर से क्रू सदस्यों के भत्तों और भोजन व्यवस्था में संशोधन करने का भी निर्णय किया है। एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक कैम्पबेल विल्सन ने कर्मचारियों को भेजे संदेश में कहा कि एयरलाइन सभी कर्मचारियों के वेतन में की जा रही कटौती एक सितंबर 2022 से बंद कर देगी।

Also Read: NPS खाता खोलने की सुविधा देने वालों के लिए खुशखबरी! मिलेगा 10 हजार रुपए तक का कमीशन

उन्होंने कहा कि लाभप्रदता के लिए एयरलाइन को अभी बहुत कुछ करना होगा। कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित एयरलाइन उद्योग को लागत कम करने के लिए वेतन कटौती समेत कई कदम उठाने पड़े थे। वहीं, अब एयर इंडिया रिकवरी के साथ कारोबार को तेजी से पटरी पर लाने की कोशिश में है।

एयर इंडिया ने 20 अगस्त से 24 अतिरिक्त घरेलू उड़ानों का परिचालन शुरू किया है। एयरलाइन के मुताबिक इन अतिरिक्त 24 उड़ानों में से दो दिल्ली से मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद तथा मुंबई से चेन्नई और हैदराबाद के लिये होंगी। इसके अलावा मुंबई-बेंगलुरु तथा अहमदाबाद-पुणे मार्ग पर नई उड़ानें शुरू की जाएंगी।

Also Read: Adani Group की एंट्री के बाद NDTV के शेयरों में जबरदस्त उछाल, बाजार खुलते ही लगा अपर सर्किट, खरीदारों की लगी होड़

इस मौके पर एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ कैंपबेल विल्सन ने कहा का कि एयरलाइन विमानों को सेवा में वापस लाने के लिये पिछले छह महीनों से अपने भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रही है और हमें खुशी है कि इस प्रयास के सार्थक परिणाम दिख रहे हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )