लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने पार्टी संगठन में एक अहम बदलाव की घोषणा की है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आनन्द कुमार, जिन्हें हाल ही में नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया गया था, ने मूवमेंट और पार्टी हित में केवल एक पद पर कार्य करने की इच्छा जताई। उनके इस निर्णय का स्वागत करते हुए, पार्टी ने उन्हें पूर्ववत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में बनाए रखने का फैसला किया है।
अब उनकी जगह सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के निवासी श्री रणधीर बेनीवाल को बीएसपी का नया नेशनल कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। इस तरह, अब श्री रामजी गौतम (राज्यसभा सांसद) और श्री रणधीर बेनीवाल, दोनों पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर के रूप में कार्य करेंगे और मायावती के सीधे दिशा-निर्देशन में देश के विभिन्न राज्यों में संगठन की जिम्मेदारियों को संभालेंगे।
बीएसपी को उम्मीद है कि ये दोनों नेता पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे, जिससे पार्टी और मजबूत होगी।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.