बॉलीवुड: बिग बॉस में इन दिनों सांप-सीढी का गेम यानी टास्क चल रहा है. सभी लड़कों में सबसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला को सभी लड़कियों ने टारगेट किया हुआ है. इस टास्क के दौरान हर किसी को घर के सदस्यों को सीढ़ियां बनानी होती हैं. लेकिन पारस छाबड़ा सबसे पहले गेम को खराब करने की शुरुआत करते हैं और वे सिद्धार्थ शुक्ला की सीढ़ी तोड़ देते हैं. इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला सबकी सीढ़ियां तोड़ देते हैं और टेबल पलट देते हैं. इसके बाद घर में धमाल मच जाता है.
बिग बॉस के इस सीजन में टास्क काफी सिंपल हैं लेकिन फिर भी फ़्रस्ट्रेशन की वजह से काफी हड़कंप मचा हुआ है. बिग बॉस में हमेशा से ही कंट्रोवर्सी होती आई है लेकिन कभी-कभी कंट्रोवर्सी हद से ज्यादा बढ़ जाती है. बिग बॉस में सभी लड़कियों ने पारस छाबड़ा की गलती को भुलाकर सिद्धार्थ शुक्ला को निशाने पर ले लिया है. माहिरा शर्मा तो सिद्धार्थ शुक्ला के साथ धक्का-मुक्की करती हैं. इस पर सिद्धार्थ शुक्ला उन्हें साइड करते हैं, तो माहिरा को धक्का लग जाता है. इस पर सारी लड़कियां सिद्धार्थ शुक्ला को निशाना बनाने लगते हैं. शेफाली बग्गा और रश्मि देसाई भी माहिरा शर्मा के साथ मिलकर सिद्धार्थ को खरी-खोटी सुनाते हैं. सिद्धार्थ शुक्ला पीछे नहीं हटते हैं और लगातार उनका जवाब देते हैं.

इस सीजन के बिग बॉस में मुकाबला चल ही होता है और सिद्धार्थ शुक्ला देवोलीना भट्टाचार्य की सीढ़ियां भी तोड़ देते हैं. इसके बाद उनके साथ उनकी कहा-सुनी होती है. आसिम रियाज सिद्धार्थ शुक्ला को रोकने की कोशिश करते हैं. लेकिन वह रुकते नहीं हैं. वे देवोलीना की सीढ़ियां तोड़ते हैं तो उसके बाद देवोलीना गुस्सा निकालती हैं और कहती हैं कि अगर उसने मुझे दोबारा छुआ तो मैं उस पर MeToo लगा दूंगी. इस तरह पूरा घर सिद्धार्थ शुक्ला को निशाना बना रहे हैं, और इस टीम में रश्मि, माहिरा, देवोलीना, शेफाली, सिद्धार्थ डे और पारस छाबड़ा शामिल हैं जबकि शहनाज, आसिम और आरती सिद्धार्थ के साथ हैं, जिसकी वजह से वह घरवालों के निशाने पर हैं.
Also Read:मलाइका अरोड़ा के बर्थडे पर बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने किया जबरदस्त डांस, आप भी देखें
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )