Bigg Boss 14 को बड़ा झटका, जनवरी के बजाय एक हफ्ते में शो को करना पड़ रहा बंद

बिग बॉस टेलिविजन का सबसे मशहूर शो माना जाता है. इसको सलमान खान होस्ट करतें हैं. शो के बीच कई ट्व‍िस्ट एंड टर्न्स आए लेक‍िन अब लगता है गेम का सबसे बड़ा ट्व‍िस्ट आने वाला है. शनिवार को प्रसारित हुए शो में सलमान ने उस वक्त सबको चौंका दिया, जब उन्होंने अगले हफ्ते होने वाले फाइनल का ऐलान किया. फाइनल में सिर्फ 4 कंटेस्टेंट्स ही रहेंगे. अब सलमान सच बोल रहे हैं या मजाक कर रहे हैं इस बात का पता तो शो के ऑन एयर होने के बाद ही पता चलेगा.


किया ये ऐलान

इस वीकेंड का वार में सलमान खान बड़ा ऐलान करने वाले हैं. शो के प्रोमो में सलमान घरवालों से पूछते है- क्या आपको पता है बिग बॉस का फाइनल कब होने वाला है. इसपर निक्की तंबोली ने जनवरी 2021 जवाब दिया. फिर सलमान सभी को चौंकाते हुए बताते हैं कि बिग बॉस 14 का फाइनल अगले साल नहीं बल्क‍ि अगले हफ्ते होने वाला है. फाइनल में सिर्फ 4 कंटेस्टेंट्स ही रहेंगे.


सलमान ने सीन पलटते हुए बताया कि अगले हफ्ते होने वाले फिनाले में महज 4 सदस्य ही शामिल हो सकेंगे और बाकी सदस्य सीधे शो से बाहर हो जाएंगे. ये सुनकर सभी कंटेस्टेंट्स दंग रह जाते हैं. जहां पिछले सीजन शो को एक महीने के लिए एक्सटेंड किया गया था वहीं इतनी जल्दी शो का फिनाले होने से दर्शक भी हैरान हैं.


शो में आये थे गेस्ट

बिग बॉस के घर में हर हफ्ते कोई ना कोई गेस्ट आता है. इस बार भी शो में चार मेहमान नजर आने वाले हैं. इनमें दो मेहमान और कोई नहीं बल्क‍ि काम्या पंजाबी और देवोलीना भट्टचार्जी हैं. दोनों एक्ट्रेसेज घरवालों से कुछ सवाल पूछेंगी, साथ ही जैस्मिन भसीन और रुबीना दिलैक के बदले रिश्ते पर भी अपनी राय देंगी. काम्या और देवोलीना समेत अन्य दो गेस्ट घरवालों से कई सवाल-जवाब करेंगे. वे घर में आए रिश्तों के फेरबदल पर अपनी राय भी रखेंगे. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि आख‍िर गेस्ट घरवालों के बारे में क्या सोचते हैं और घरवालों को क्या नसीहत देते जाएंगे. 


Also Read:  भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार, Video में दिखा हॉट अंदाज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )