Bigg Boss 14: स्क्रिप्टेड है पूरा शो, इन पॉइंट्स पर कीजिए गौर आ जाएगा समझ

कलर्स चैनल के मशहूर शो बिग बॉस के करोड़ों फैंस हैं जोकि एक दिन का शो भी मिस नहीं करते। पर, क्या आपको पता है कि ये शो स्क्रिप्टेड है। दरअसल, बीते इन 6 हफ्तों में 6 ऐसे मौके आए हैं, जब ऐसा जाहिर हुआ है कि शो में जो हो रहा है, वह पहले से ही सोचा-समझा और योजनाबद्ध है। एक बात स्‍पष्‍ट कर दें कि यहां हम शो पर नहीं, बल्‍क‍ि शो के एक कंटेस्‍टेंट की बात कर रहे हैं और वो हैं राहुल वैद्य। आइए आपको बताते हैं उन पॉइंट्स के बारे में को साबित करते हैं ये शो स्क्रिप्टेड है।


इन पॉइंट्स का रखें ध्यान

पहले प्वाइंट की बात करें तो राहुल वैद्य जिस तरह से घर में खेल रहे हैं यह आशंका जाहिर होती है कि वह पहले ही सबकुछ सोच कर आए हैं। वह या तो खुद मास्‍टरमाइंड हैं या फिर उनके पीआर वालों ने उन्‍हें अच्‍छे से सीख देकर यहां भेजा है। शुरुआत पहले हफ्ते से करते हैं। राहुल वैद्य ने घर में एंट्री ली। जहां कुछ सदस्‍य सुपर ऐक्‍ट‍िव नजर आए, वहीं राहुल वैद्य कम बोलने वाले, ज्‍यादे उलझने वाले नहीं, खुद पर सवाल उठने पर ही बहस करने वाले सदस्‍य के रूप में नजर आए।


दूसरे पॉइंट्स की बात करें तो गार्डन वाले टास्‍क में राहुल ने हद से ज्‍यादा एंटरटेन किया। यानी घर में शांत किसी कोने में बैठे दिखने वाले राहुल ने गौहर खान और हिना खान को इतना इम्‍प्रेस किया कि वो दोनों उनकी कायल हो गईं। फिर लड़कियों की तरह कपड़े पहनकर डांस करना हो या पर्पल टॉवल पहनकर नौटंकी करना। राहुल ने सब किया। इसका नतीजा यह निकला कि राहुल जो अब तक शांत थे और सोबर इमेज लेकर चल रहे थे, वह एंटरटेनिंग भी बन गए


तीसरे पॉइंट्स की बात करें तो सलमान की क्‍लास के बाद राहुल ने अपने झगड़ों और बतकही को इतना बढ़ाया कि लगने लगा कि वह अब इविक्‍ट हो जाएंगे। लेकिन राहुल ने यहां तुरुप का इक्‍का चला। उन्‍होंने नॉमिनेशन राउंड में नेपोटिज्‍म का मुद्दा उठाया। ऐसा मुद्दा जिसकी जरूरत वहां थी नहीं। वो भी उस जान कुमार सानू के लिए, जिन्‍हें वह दो हफ्तों से अपना दोस्‍त बता रहे थे। अब इस कारण भले ही घर के अंदर उनकी थू-थू हुई, लेकिन राहुल सोशल मीडिया पर स्‍टार बन गए। 


Also read: Bigg Boss 14: रोमांस करते पवित्रा-एजाज को देख आंख बन्द करके भागे अली गोनी, Video वायरल


चौथे पॉइंट्स की बात करें मराठी वाले मुद्दे पर जान कुमार सानू से गलती हुई। जान ने कुछ ऐसा कहा जिससे मराठी समुदाय आहत हो गया। नतीजे में जान से मराठी में बात करने वाले राहुल को फायदा हो गया। मराठी वोट राहुल को मिलने लगे। इसी तरह जैस्‍म‍िन भसीन ने फिजूल की बात का बतंगड़ बनाया। जनता का सपोर्ट यहां भी राहुल को मिला, क्‍योंकि जैस्‍म‍िन ओवररिएक्‍ट कर गई थीं।


पांचवे पॉइंट्स की बात करें तो ऑक्‍स‍िजन मास्‍क वाले टास्‍क में निक्‍की तंबोली ने मास्‍क पैंट के भीतर रख लिया। राहुल चाहते तो खेल का हवाला देकर वहां से निकाल सकते थे। लेकिन यह उनकी अच्‍छाई थी कि उन्‍होंने ऐसा नहीं किया। नतीजा यह हुआ कि सलमान खान ने भी राहुल की तारीफ की।


सिक्स्थ पॉइंट्स की बात करें तो राहुल ने घर में एंट्री के साथ ही कहा था कि उनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है। राहुल ने निक्‍की तंबोली और जैस्‍म‍िन भसीन के साथ लव ऐंगल बनाने की कोश‍िश की, लेकिन दाल नहीं गली। ऐसे में छठे हफ्ते में राहुल ने अपनी ‘बेगम’ को आगे बढ़ा दिया। नेशनल टीवी पर सभी के सामने दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज कर दिया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )