बॉलीवुड: बिग बॉस के इस सीजन में इन दिनों वाइल्ड कार्ड एंट्री का सीन शुरू हो चूका है. घर में कुछ अनदेखे चेहरे वाइल्ड कार्ड एंट्री लेते नजर आ रहे हैं. इन दिनों भी 2 नए कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है. 24 अक्टूबर के ‘वीकेंड का वार’ स्पेशल एपिसोड में ‘एफआईआर’ फेम कविता कौशिक ‘कुमकुम भाग्य’ ऐक्ट्रेस नैना सिंह बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री करेंगी.
बिग बॉस के मेकर्स ने दोनों कंटेस्टेंट की एंट्री का प्रोमो रिलीज़ किया है, जिसमें नैना सिंह और कविता कौशिक ‘बाबूजी जरा धीरे चलो’ पर परफॉर्मेंस के साथ बिग बॉस के सेट पर एंट्री करती हैं.
एक्ट्रेस नैना सिंह टीवी के पॉपुलर शो ‘कुमकुम भाग्य’ में रिया मेहता का किरदार निभाती हैं. नैना उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली हैं और उन्होंने बहुत कम उम्र से ही मॉडलिंग और एक्टिंग की शुरुआत कर दी थी। साल 2013 में नैना ने ‘Femina’s Most Stylish Diva’ का खिताब जीता था. इसके बाद उन्होंने साल 2017 में MTV के डेटिंग रियलिटी शो, ‘स्पिट्सविल्ला 10′ में भी हिस्सा लिया.
आपको बता दें, कविता कौशिक की बात करें तो वो टीवी के शो, ‘FIR’ को लेकर बेहद चर्चित रहीं हैं. उन्होंने इस सीरियल में चंद्रमुखी चौटाला इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था. कविता अपनी बातें खुलकर रखने के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में कविता बिग बॉस में एंट्री के अलावा एक और बात के लिए सुर्खियों में आईं. उन्होंने मुंबई पुलिस और साइबर सेल से एक शख़्स के खिलाफ शिकायत की थी जो उन्हें सोशल मीडिया पर अपनी अश्लील तस्वीरें भेज रहा था. उन्होंने ट्विटर के जरिए इसकी सूचना दी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और महिला आयोग को भी टैग किया था.
वहीँ बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर नैना सिंह और कविता कौशिक के अलावा सपना सप्पू, प्रतीक सहजपाल, शार्दुल पंडित और रश्मि गुप्ता के नाम सामने आए थे, जिनमें से दो आज रात के एपिसोड में बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगे. वहीं अन्य वाइल्ड कार्ड 25 अक्टूबर या फिर अगले 2-3 दिनों में बिग बॉस के घर में एंट्री कर सकते हैं. फिलहाल तो कविता कौशिक और नैना सिंह की एंट्री से ‘बिग बॉस 14’ के घर का माहौल पूरी तरह से बदलने वाला है.
Also Read: TV की नई नागिन सुरभि चंदना के साड़ी लुक ने मचाया धमाल, यूं पोज देतीं नजर आईं एक्ट्रेस
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )