बिग बॉस शो में सभी नए पुराने कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ते हुए राहुल महाजन घर के नए कैप्टन बन गए हैं. दरअसल, कैप्टन बनने के लिए न्यू ईयर की पार्टी वाला टास्क रखा गया था. इस टास्क में राहुल के सामने अर्शी खान और राखी सावंत खड़ीं थीं. दोनों को हराकर राहुल महाजन घर के नए कैप्टन बन गए हैं. इसी दौरान नए साल की पार्टी भी आयोजित की गयी थी.
ये था टास्क
जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस’ के घर की खबर देने वाले ट्विटर हैंडल ‘द खबरी’ ने ट्वीट कर करके इस बात की जानकारी दी है. ‘राहुल महाजन घर के नए कप्तान बन गए हैं.’ हालांकि ‘द खबरी’ ने इस जानकारी की पूरी तरह पुष्टि नहीं की है लेकिन मेकर्स ने गुरुवार के एपिसोड का जो प्रोमो जारी किया है, उसे देखकर भी यही जान पड़ता है कि घरवालों ने राहुल महाजन को ही अपना नया कैप्टन चुना है.
रोमांटिक हुए अली और जास्मिन
जहां एक तरफ शो में कैप्टन की दौड़ हो रही है, वहीं दूसरी तरफ एली गोनी और जास्मिन भसीन न्यूईयर सेलीब्रेशन के दौरान रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. मेकर्स के द्वारा जारी किए गए एक प्रोमो में जास्मिन यह कहती नजर आ रही हैं कि वो एली से प्यार करती हैं. इस दौरान वो ये भी कह रहीं हैं कि तू मेरे घर वालों को मना लेना.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )