रुबीना दिलैक ने बिग बॉस के खिलाफ उठाई आवाज, TRP के लिए फेवरेटिज्म का आरोप

बॉलीवुड: टेलीविज़न इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है. वहीँ शो की चर्चित कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक ने बिग बॉस पर कई सवाल उठाए हैं. रुबीना ने बिग बॉस पर फेवरेटिज्म करने के आरोप लगाए हैं. आपको बता दें रुबीना इससे पहले भी सलमान खान और बिग बॉस के खिलाफ आवाज उठा चुकी हैं.


बीते गुरुवार के एपिसोड में रुबीना दिलैक की टीम कैप्टेंसी टास्क हारी. जिसके बाद एजाज खान घर के नए कंटेस्टेंट बन गए. रुबीना और उनकी टीम के मुताबिक, एजाज नहीं अभिनव को कैप्टन बनना चाहिए था. उनके मुताबिक, बिग बॉस ने एजाज की टीम द्वारा नियमों के उल्लंघन को नजरअंदाज करते हुए फैसला उनके हक में दिया. जिन चीजों के लिए कभी एजाज की टीम को नहीं टोका गया उनके लिए रुबीना की टीम और संचालक को बिग बॉस ने टोका.


https://www.instagram.com/p/CG7VM3kgDYN/?utm_source=ig_embed

रुबीना ने अभिनव से बात करते हुए कहा- मैं फिर से कह रही हूं फैसला उस फेवर में जाएगा जहां कवरेज वैल्यू के हिसाब से पलड़ा भारी और ज्यादा होगा. इसे समझो. मैं भी यही समझी हूं. अगर वो लोग टीआरपी या फुटेज जो भी दे रहे हैं तो उनके फेवर में फैसला जाएगा. वे रेड जोन में जाकर भी चिल्लम चिल्ली कर रहे हैं. रुबीना की इस बात से नैना सिंह भी सहमत दिखीं.


वही अब देखना है की वीकेंड का वार में सलमान खान रुबीना की इस हरकत पर कैसे रिएक्ट करेंगे. इससे पहले के भी कई सीजन में बिग बॉस पर फेवरेटिज्म के आरोप लग चुके हैं. सीजन 13 में रश्मि देसाई और आसिम रियाज ने कई बार बिग बॉस पर पक्षपात करने और सिद्धार्थ की टीम को फेवर करने के आरोप लगाए थे.


Also Read: Bigg Boss 14: घर में हो सकती है एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री, जास्मिन भसीन से है कनेक्शन


Also Read: Video: ‘हाउसफुल 4’ फेम कृति खरबंदा ने किया जबरदस्त पोल डांस, देखकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )