शमिता शेट्टी की उम्र को लेकर अक्षरा सिंह ने उड़ाया मजाक, सपोर्ट में उतरीं कश्मीरा शाह बोलीं- मुँह तोड़ दूंगी

बॉलीवुड: बिग बॉस ओटीटी प्लेटफॉर्म आने के तुरंत बाद से ही इस शो पर कई तरह की कंट्रोवर्सी देखने को मिल रही है. इन दिनों अक्षरा सिंह और शमिता शेट्टी में काफी भिड़ंत देखने को मिल रहा है साथ ही दोनों एक्ट्रेस शुरुआत से ही एक दूसरे से दुश्मनी कर बैठी हैं. अक्षरा सिंह ने लड़ाई के दौरान शमिता शेट्टी की उम्र का भी मजाक बनाना शुरू कर दिया है. अक्षरा सिंह ने लड़ाई के दौरान उन्हें मां-मौसी जैसे कई टैग दे डाले हैं, जिस कारण शमिता शेट्टी की आंखें भी भर गई हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है की जिसमें अक्षरा सिंह, मिलिंद गाबा और मुस्कान जट्टाना और प्रतीक अदाकारा शमिता शेट्टी की उम्र पर बात करते देखे जा रहे हैं.


इस वीडियो के वायरल होने के बाद से शमिता शेट्टी को कई लोगों ने सपोर्ट करना शुरू कर दिया है. जिसके बाद सेलेब कश्मीरा शाह की भी प्रतिक्रिया इस पर आई है. कश्मीरा शाह ने यहाँ तक कह दिया की अगर वो घर के अंदर होती तो इनका मुंह तोड़ देती. कश्मीरा शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा की, हमारी लड़कियों की उम्र पर कमेंट करने वालों तुम्हें शर्म आनी चाहिए. तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई ? ये चार प्रतियोगी मेरी नजर से उतर गए हैं और मैं शमिता शेट्टी के साथ खड़ी हूं. अगर और कोई भी शमिता की उम्र के बारे में ऐसे कमेंट करता है तो मैं उसके खिलाफ खड़ी रहूंगी. तुम लकी हो कि मैं घर के अंदर नहीं हूं वरना मैं तुम लोगों का मुंह तोड़ देती.’



बिग बॉस में जब भी इस तरह की कोई कंट्रोवर्सी होती है तो कश्मीरा शाह ट्विटर पर एक्टिव हो जाती हैं, साथ ही घर के अंदर होने वाली एक्टिविटी को लेकर खुलकर प्रतिक्रिया भी देती नजर आती हैं. बिग बॉस ओटीटी अभी शुरू हुआ है और कश्मीरा शाह ने प्रतियोगियों की क्लास लगानी शुरू कर दी है.


Also Read: MMS लीक होने के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस Trisha Kar Madhu ने मांगी माफी, बोलीं- बहुत बड़ी गलती हो गई


Also Read: Trisha kar Madhu के बाद Priyanka Pandit का MMS हुआ लीक!, इन कीवर्ड्स से वीडियो सर्च कर रहे लोग


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )